कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के लकड़ी गेट से शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बोरे में रखे अवैध पोड़ा कोयला लदा ट्रक को कु जू पुलिस ने जब्त किया है. ओपी प्रभारी अब्दुल रहमान ने लकड़ी गेट में खड़े ट्रक (एचआर38एल/4553) को जब्त किया है.
ट्रक चालक फरार हो गया. इस संबंध में कुजू ओपी में चार लोगों सहित ट्रक मालिक व चालक पर मामला दर्ज किया गया है.