कोयलांचल में ठंड बढ़ी फसलों को हो रहा है नुकसान, अलाव व्यवस्था कराने की मांग कुजू. कोयलांचल कुजू व आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. खासकर सुबह विद्यालय जानेवाले बच्चों व कामकाजी लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह आठ बजे तक घना कोहरा छाया रहता है. विद्यालय पहुंचने के लिए बच्चे अपने घरों से कड़ाके की ठंड व घने कोहरे में ही निकल रहे हैं. दिन प्रतिदिन ठंड व घना कोहरा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अभिभावकों को भी अपने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति विद्यालयों में आम दिनों से कम दिखायी दे रही है. ठंड को देखते हुए अभी तक जिला प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर किसी प्रकार की अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से गरीब तबके के मजदूरों को रात गुजारने में काफी दिक्कतें हो रही है. घने कोहरे के कारण वाहन चालक सुबह होने पर ही वाहन की लाइट जलाकर सड़क पर चल रहे हैं. ऐसे में दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है. कुहासे के कारण खेतो में लगी फसल टमाटर, आलू, गोभी, बैगन, मटर, बीन, सीम आदि की खेती पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ठंड व कुहासे के कारण रवि की खेती पर भी बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ गयी है. ठंड के मौसम में प्रखंड मुख्यालय द्वारा पंचायत स्तर पर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जाता है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से लेकर जनवरी माह में सबसे अधिक ठंड पड़ती है. इसके बावजूद प्रखंड मुख्यालय द्वारा अभी तक कंबल का वितरण नहीं किया गया है. लोग बताते हैं कि जब ठंड खत्म हो जायेगी तब कंबल वितरण करने का प्रशासन का औचित्य क्या होगा.समाजिक संगठनों ने प्रशासन से लगायी गुहार: बढ़ते ठंड व कोहरे को देखते हुए क्षेत्र के विभिन्न समाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों के लोगों ने जिला प्रशासन से जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
कोयलांचल में ठंड बढ़ी
कोयलांचल में ठंड बढ़ी फसलों को हो रहा है नुकसान, अलाव व्यवस्था कराने की मांग कुजू. कोयलांचल कुजू व आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. खासकर सुबह विद्यालय जानेवाले बच्चों व कामकाजी लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह आठ बजे तक घना कोहरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement