रामगढ़ : सिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह (एवीएसएम) को रामगढ़ छावनी के सिख रेजिमेंटल सेंटर में विदाई दी गयी. सेंटर में खुली जिप्सी पर सवार लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह (एवीएसएम)ने सैन्य अधिकारियों, जेसिओज व जवानों का अभिवादन स्वीकार किया.
रस्म के अनुसार सैन्य अधिकारियों, जेसिओज ने जिस खुली जिप्सी पर लेफ्टिनेंट जनरल सिंह सवार थे, उसे हाथों से खींच कर मुख्य कार्यालय से बाहर किया. विदाई के मौके पर सिख रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर पुष्कर हितैषी, डिप्टी कमांडेंट कर्नल आरके चौहान, जेसिओज, एनसीओज व जवान उपस्थित थे. ज्ञात हो कि सैन्य जीवन के 38 वर्ष रहने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह (एवीएसएम) 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
इस दौरान सिख रेजिमेंटल सेंटर में कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ में लेफ्टिनेंट जनरल सिंह तीन दिन तक रहे. इस दौरान उन्होंने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने एसआरसी गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.