हाथीदाड़ी खदान के पैनल का निरीक्षण भुरकुंडा कोलियरी की भूमिगत खदान से एक लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. अब तक 58 हजार टन उत्पादन किया जा चुका है. 7बीएचयू-2-जांच के लिए खदान के भीतर जाते अधिकारी. भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी की भूमिगत खदान हाथीदाड़ी का निरीक्षण सोमवार को रांची मुख्यालय के सीनियर मैनेजर (माइनिंग) एनके दुबे ने किया. श्री दुबे ने खदान के भीतर जाकर पैनल संख्या 32-33 की जांच की. उत्खनन कार्यों के बाबत स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी ली. श्री दुबे ने कहा कि उक्त पैनल से कार्य प्रारंभ होने वाला है. इसी सिलसिले में यह जांच कार्य किया गया है. मौके पर एसओएम केएम शर्मा, इएंडएम जलालुद्दीन, मैनेजर रंजीत कुमार उपस्थित थे. इधर, हाथीदाड़ी खदान के बाबत बताया गया कि भुरकुंडा कोलियरी की भूमिगत खदान से वर्ष 2015-16 में एक लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसमें से अब तक 58 हजार टन उत्पादन किया जा चुका है. भूमिगत खदान बांसगढ़ा में 24 लाख टन कोयले का भंडार मौजूद है : एसओएम ने बताया कि हाथीदाड़ी खदान में अभी भी लगभग 15 लाख टन कोयले का भंडार मौजूद है. खदान को सही ढंग से चलाया जाये तो उत्पादन कार्य अगले 14-15 वर्षों तक किया जा सकता है. भूमिगत खदान बांसगढ़ा में 24 लाख टन कोयले का भंडार मौजूद है. यहां लगभग 20 वर्षों तक उत्पादन कार्य किया जा सकता है. कामगारों की संख्या भूमिगत खदान में लगभग 650 है. इसके अलावा दोनों खदानों में तीन-तीन एसडीएल मशीन उत्पादन कार्य से जुड़ी है. एसओएम ने कहा कि हम अपने लक्ष्य को आसानी से पार कर लेंगे. खदान के अधिकारी व कर्मचारी जी-जान से जुटे हैं.
BREAKING NEWS
हाथीदाड़ी खदान के पैनल का निरीक्षण
हाथीदाड़ी खदान के पैनल का निरीक्षण भुरकुंडा कोलियरी की भूमिगत खदान से एक लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. अब तक 58 हजार टन उत्पादन किया जा चुका है. 7बीएचयू-2-जांच के लिए खदान के भीतर जाते अधिकारी. भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी की भूमिगत खदान हाथीदाड़ी का निरीक्षण सोमवार को रांची मुख्यालय के सीनियर मैनेजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement