ट्रक में रखे पानी भरे गैलन को उतरवाया पुलिस को वजन में हेराफेरी करने की सूचना मिली थी घाटोटांड़.सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के कांटा घर के पास खड़े ट्रकों से पुलिस ने पानी भरे कई गैलन बरामद किये. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लिफ्टर व ट्रक ऑनर खाली ट्रकों में लोहा, पत्थर व पानी भरे गैलन रख कर वजन में हेराफेरी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के कांटा घर के समीप खड़े कई ट्रकों की जांच की. जांच के दाैरान कुछ ट्रकों में पानी भरे गैलन पाये गये. इसे पुलिस ने उतरवा दिया. हालांकि वजन से पूर्व खाली ट्रकों में पानी भरा गैलन मिला. इसलिए पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया. पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस कार्रवाई से वजन हेराफेरी कर कोयला चोरी करनेवालों में हड़कंप है. कांटा बाबू व वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. इस बाबत ओपी प्रभारी राजेश मंडल ने कहा कि पुलिस को कुछ दिनों से वजन में हेराफेरी करने की शिकायत मिल रही थी. इस पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने यह कार्रवाई की. इधर, इस बाबत सीसीएल प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रबंधन से बात नहीं हो पायी.
BREAKING NEWS
ट्रक में रखे पानी भरे गैलन को उतरवाया
ट्रक में रखे पानी भरे गैलन को उतरवाया पुलिस को वजन में हेराफेरी करने की सूचना मिली थी घाटोटांड़.सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के कांटा घर के पास खड़े ट्रकों से पुलिस ने पानी भरे कई गैलन बरामद किये. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लिफ्टर व ट्रक ऑनर खाली ट्रकों में लोहा, पत्थर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement