जांच हाशिये पर, ट्रक थाने में, मालिक परेशान रामगढ़. एक नवंबर को कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार ओवरब्रिज के निकट एक 12 चक्का ट्रक (जेएच 10आर-6816) व एक आल्टो कार (जेएच-02के -6813) में टक्कर हो गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे. वाहन के चालक शंभुनाथ सिंह ने कुजू ओपी में आवेदन दिया कि एक षड़यंत्र के तहत उन्हें तथा कार में सवार उनके मालिक मनोज कुमार को मारने की नीयत से ट्रक ने धक्का मारा तथा इसे दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. इसके बाद कुजू ओपी पुलिस ने भी हत्या के प्रयास करने के तहत धारा 307, 427 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर रामगढ़ के एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अगर यह दुर्घटना होगी, तो जांच के बाद मामले को ठीक कर दिया जायेगा. दुर्घटना हुए एक महीना से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन मामले की जांच नहीं हो पायी है तथा ट्रक कुजू ओपी में खड़ा है. ट्रक मालिक मटकुरिया, धनबाद का रहने वाला हैदुर्घटनाग्रस्त ट्रक का मालिक मटकुरिया धनबाद का रहने वाला है. उसका कहना है कि वह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के मालिक को नहीं पहचानता. अत: उसकी हत्या का प्रयास करने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. ट्रक चालक चला रहा था. ट्रक मालिक का कहना है कि ट्रक ऋण लेकर खरीदा गया है. एक महीने से पुलिस अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन जांच नहीं हो रही है. ट्रक के खड़े रहने की वजह से ऋण की किस्त का भी भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. ट्रक मालिक का कहना है कि शीघ्र ही वे मामले को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जायेंगे.
BREAKING NEWS
जांच हाशिये पर, ट्रक थाने में, मालिक परेशान
जांच हाशिये पर, ट्रक थाने में, मालिक परेशान रामगढ़. एक नवंबर को कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार ओवरब्रिज के निकट एक 12 चक्का ट्रक (जेएच 10आर-6816) व एक आल्टो कार (जेएच-02के -6813) में टक्कर हो गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे. वाहन के चालक शंभुनाथ सिंह ने कुजू ओपी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement