24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) ग्रामीण क्षेत्र में 75 व कोयलांचल में 65 प्रतिशत मतदान

लीड) ग्रामीण क्षेत्र में 75 व कोयलांचल में 65 प्रतिशत मतदान 28बीएचयू-1-निशक्त को केंद्र तक ले जाते परिजन, 2-बूथ पर वोट देने के लिए लगी कतार, 3-निरीक्षण करने पहुंचे डीसी एसपी व अन्य, 4-वोट डालने के बाद निशक्त युवती, 5-मतदान करती महिला, 6-गांव के बूथ पर वोट देने पहुंची महिलाएं, 7-भुरकुंडा के बूथ पर वोट […]

लीड) ग्रामीण क्षेत्र में 75 व कोयलांचल में 65 प्रतिशत मतदान 28बीएचयू-1-निशक्त को केंद्र तक ले जाते परिजन, 2-बूथ पर वोट देने के लिए लगी कतार, 3-निरीक्षण करने पहुंचे डीसी एसपी व अन्य, 4-वोट डालने के बाद निशक्त युवती, 5-मतदान करती महिला, 6-गांव के बूथ पर वोट देने पहुंची महिलाएं, 7-भुरकुंडा के बूथ पर वोट के लिए पहुंचे लोग, 8-बूथों की ओर जाती महिलाएं, 9-वोटर आइडी के बाबत पूछताछ करते पुलिसकर्मी, 10-पहली बार नीतू ने किया वोट, 11-बूथ पर मतदान के लिए खड़े मतदाता, 12-पहली बार वोट डालने पहुंची कोमल, 13-बुजुर्ग लौखिया ने किया मतदान, 14-वोट डालने जाती बुजुर्ग सावित्री देवी, 15-वोट के लिए पहुंची बुजुर्ग रामदुलारी, 20-मतपेटी को सील करते मतदानकर्मी.भुरकुंडा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. भुरकुंडा कोयलांचल में 65 व ग्रामीण इलाकों में लगभग 75 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है. मतदान अपने निर्धारित समय से शुरू हुआ. शुरुआत में मतदाताओं की काफी संख्या बूथों पर देखी गयी. दोपहर होते-होते कुछ बूथों को छोड़ कर सभी बूथों पर वोट डालने के लिए इक्का-दुक्का ही लोग पहुंच रहे थे. महिलाओं में खासा उत्साह दिख रहा था. युवा भी जोश में दिखे. कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है.डीसी व एसपी ने लिया जायजा : मतदान का जायजा लेने के लिए रामगढ़ डीसी ए दोड्डो, एसपी डॉ तमिल वाणन समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे. पुलिस भी लगातार गश्त कर रही थी. मोटरसाइकिल से भी गश्त की जा रही थी. हुड़दंगियों को कई बार खदेड़ा गया. बलकुदरा, सौंदा डी, भुरकुंडा बाजार, पटेल नगर के बूथों पर पुलिस ने कुछ हुड़दंगियों की पिटाई भी की. डीसी, एसपी लगातार क्षेत्र में विभिन्न बूथों पर पहुंच रहे थे. जबकि कोयलांचल क्षेत्र में एसडीओ लियाकत अली व डीएसपी वीरेंद्र चौधरी लगातार निगरानी रखे हुए थे. जवाहर नगर के सबसे बूथ 326 पर देर तक चले मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने के बाद दोनों रवाना हुए. इक्का-दुक्का ही दुकानें खुली थीं : मतदान के दिन गांव व शहरी क्षेत्र की सड़कों पर काफी कम भीड़ रही. बाजार में भी इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली थीं. होटल गुलजार रहे. मतदाताओं व प्रत्याशियों के समर्थक दिन भर बूथों पर डटे रहे. इनके बीच कई बार नोक-झोंक भी देखी गयी. किसी-किसी बूथ पर अव्यवस्था का भी आलम देखा गया.बुजुर्ग व नि:शक्त भी पहुंचे वोट करने : बूथों पर मतदान के लिए बुजुर्ग महिला-पुरुष के अलावा नि:शक्त भी पीछे नहीं रहे. उनके परिजन उन्हें बूथों तक ले गये थे. हुरूमगढ़ा के सत्यनारायण विश्वकर्मा, बीचा की लौखिया देवी, भुरकुंडा की सावित्री देवी, रामदुलारी देवी, जवाहर नगर की निशक्त ज्योति भी मतदान करने पहुंची.जवाहर नगर व भुरकुंडा के बूथों पर पड़े वोट : जवाहर नगर के बूथ 321 पर 311, बूथ 322 पर 444, बूथ 323 पर 464, बूथ 324 पर 384, बूथ 325 पर 381, बूथ 326 पर 265, बूथ 327 पर 440, बूथ 328 पर 627, बूथ 329 पर 381, बूथ 330 पर 276, भुरकुंडा पंचायत के बूथ 313 पर 261, 312 पर 296, 318 पर 426, 314 पर 275, 315 पर 239, 316 पर 284, 317 पर 176 वोट डाले गये.महिलाएं मतदान के प्रति काफी जागरूक दिखीं : ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मतदान के प्रति काफी जागरूक दिखी. पुरुषों से अधिक संख्या में मतदान किया. प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव के बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा रही. बीचा के बूथ नंबर 244 पर महिला 97, पुरुष 90, 245 पर महिला 116, पुरुष 111, तेलियातू के बूथ 246 पर महिला 160, पुरुष 158, बूथ 250 पर महिला 127, पुरुष 116, हरिहरपुर बूथ 404 पर महिला 115, पुरुष 103, निम्मी के बूथ 384 पर महिला 82, पुरुष 57, बूथ 385 पर महिला 125, पुरुष 106, सुथरपुर बूथ 248 पर महिला 147, पुरुष 135, होन्हेटांड़ के बूथ 480 पर महिला 143, पुरुष 142, सालगो के बूथ 242 पर महिला 80, पुरुष 100 वोटरों ने वोट डाला. गांव के बूथों पर वोट डालने में महिलाएं आगे रही.कई युवाओं ने किया पहली बार मतदान : पंचायत चुनाव में कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र में कई युवाओं ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया. भुरकुंडा पंचायत की कोमल कुमारी, दोतल्ला की नीतू मुखर्जी, बीचा के राजेश कुमार, पटेल नगर की प्रीति कुमारी, शिव नगर की रूची कुमारी जैसे कई युवक-युवतियों ने पहली बार मतदान किया. दो बूथों पर देर तक हुआ मतदान : जवाहर नगर पंचायत की बूथ संख्या 328 व भुरकुंडा पंचायत के बूथ 320 पर लगभग 4.30 बजे तक मतदान चला. बूथ 328 पर 1254 से अधिक मतदाता थे. यहां अव्यवस्था का माहौल रहा. इसके कारण यहां सिर्फ 627 वोट ही डाले जा सके. बूथ 320 पर 808 मतदाता हैं. जबकि यहां महज 50 प्रतिशत ही वोट डाले जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें