24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में जरूरी है खेलकूद

नयानगर (बरकाकाना) : सीसीएल इंटर एरिया बैडमिंटन व टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता मंगलवार को केंद्रीय कर्मशाला नयानगर स्थित सामुदायिक भवन में शुरू हुई. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक मलय कुमार ने झंडोत्तोलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उदघाटन मैच से पूर्व समाजसेवी सह आयोजनकर्ता स्व श्याम सुंदर प्रसाद को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का संचालन निर्भय शंकर […]

नयानगर (बरकाकाना) : सीसीएल इंटर एरिया बैडमिंटन टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता मंगलवार को केंद्रीय कर्मशाला नयानगर स्थित सामुदायिक भवन में शुरू हुई. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक मलय कुमार ने झंडोत्तोलन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उदघाटन मैच से पूर्व समाजसेवी सह आयोजनकर्ता स्व श्याम सुंदर प्रसाद को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का संचालन निर्भय शंकर प्रसाद ने किया.

प्रतियोगिता का उदघाटन मैच हेडक्वार्टर की वैशाली कुमारी सीआरएस बरकाकाना की मालती कुमारी के बीच हुआ.

इसमें मालती ने 31-20 से मैच जीत लिया. दूसरे मुकाबले में सीआरएस की श्वेता सिंह ने हेडक्वार्टर की निकिता को 31-7 से सीआरएस बरकाकाना की अंजु कुमारी ने हेडक्वार्टर की हर्षना को 31-27 से पराजित किया. महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि कंपनी उत्पादन के साथ खेल के क्षेत्र में भी कोयला कर्मियों को बढ़ावा देती है. खेलकूद जीवन में जरूरी है. यह हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम का संचालन सीसीएल के हास्य मशहूर एंकर निर्भय शंकर ने किया.

रेफरी की भूमिका आलोक सिंह, रणविजय विश्वकर्मा प्रदीप चक्रवर्ती ने निभायी. मौके पर स्पोर्ट्स मैनेजर आदिल हुसैन, बलदेव साहू, अमरनाथ झा, एसपी सिंह, एसओपी वीवीपी पिल्लई, सीनियर मैनेजर एजाज शाहिद, पर्सनल जेबीआर कुजूर, संजय कुमार सिंह, डीके वर्मा, आलोक सिंह, कुणाल कुमार, अनुपमा कविता किंडो, यूनियन प्रतिनिधि विजय प्रकाश ओझा, रंजीत सिंह, एसएनए जाफरी, रामचंद्र प्रजापति, प्रदीप धर, एपी दुबे आदि उपस्थित थे.

प्रतियोगिता को सफल बनाने में जी मिश्र, मो सलीम, अनिल सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, रणविजय विश्वकर्मा, शंकर मिस्त्री, मनोज बारा, विजय कालिंदी, प्रदीप चक्रवर्ती आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें