श्रद्धा व भक्ति में डूबा रहा पतरातू उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ महापर्व संपन्नसमाचार का फोटो फाइल 18 पीटीआर-एफ में अर्ध्य देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रसादपतरातू.पतरातू व आस-पास के क्षेत्र में उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से संपन्न हो गया. बीते तीन दिनों से पूरा क्षेत्र छठ गीतों से गुंजायमान था. बुधवार को हजारों लोगों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. क्षेत्र के पीटीपीएस डैम, कॉफर डैम, रेलवे कॉलोनी स्थिति दामोदर नदी, मां पंचबहिनी मंदिर समेत विभिन्न तालाब व जलाशयों में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसके पूर्व 17 नवंबर की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को भी लोगों ने श्रद्धापूर्वक अर्घ्य दिया. छठ पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. पर्व के समाप्ति के बाद छठ व्रतियों द्वारा घर-घर जाकर प्रसाद का वितरण किया गया. पीटीपीएस डैम पर स्वयंसेवी संस्था राष्ट्र संचेतना, कॉफर डैम पर समाजिक विकास एवं उन्नयन संस्था, मां पंचवहिनी मंदिर स्थित घाट पर पंचवहिनी सेवा संघ लबगा, रेलवे कॉलोनी में नवयुवक संघ, बरतुआ में नवयुवक छठ पूजा समिति समेत डीजल कॉलोनी, सांकुल आदि जगहों पर पूजा समितियों द्वारा छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्था की गयी थी. बड़ी संख्या में जुटे थे श्रद्धालुफोटो फाइल 18पीटीआर-डी में पीटीपीएस डैम पर स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा, 18पीटीआर-इ में मां पंचबहिनी मंदिर में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमापीटीपीएस डैम पर बडी संख्या में छठव्रती पूजा के लिए आये. छठ घाट पर स्वयं सेवी संस्था राष्ट्र संचेतना द्वारा पर विद्युत व्यवस्था, वाहनों का सुचारु रुप से आवागमन की व्यवस्था, अर्ध्य के लिये दूध, फूल, चिकित्सा की व्यवस्था आदि की गयी थी. डैम पर सात घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की प्रतिमा भी स्थापित की गयी. महाप्रबंधक बच्चू नारायण भी छठ घाट पर विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे. पुलिस प्रशासन विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए चुस्त दिखी. पीटीपीएस कॉफर डैम पर भी स्वयंसेवी संस्था सामाजिक विकास व उन्नयन संस्था के सचिव संजय कुमार साहू व कार्यकर्ताओं द्वारा छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए दूध, पुष्प आदि की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर विनोद कुमार, शैलेन्द्र सिंह, अनिल राय, दिलीप प्रसाद, कृष्णनंदन राम, नागेन्द्र प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र करमाली, विजय सिंह, ऋषिराज भंडारी, विजय राय, प्रदीप साहु, भुनेश्वर सिंह, मनोज महादानी, अंजन सिंह, पंकज कुमार, जयप्रकाश चौधरी, राकेश कुमार (रिंकू), सुधीर कुमार, रंजन भगत, सत्यम पांडेय आदि ने सराहनीय योगदान किया. भजन का आयोजनफोटो फाइल 18पीटीआर-सी में भजन की प्रस्तुति करते कलाकारछठ पर्व के अवसर पर पीटीपीएस डैम पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रांची से आये कलाकारों द्वारा भक्तिमय समा बांधा गया. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु रात भर झूमे. वाद्य यंत्र पर भी कलाकारों ने गायकों का खूब साथ निभाया. इसके अलावा मां पंच बहिनी मंदिर पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कांचे ही बांस के बहंगिया, निमिया के डारी मईया, ले ले अइह हो भइया आदि गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा भक्तिमय आकर्षक झांकियों ने भी लोगों को आकर्षित किया. एसपी खुद देख रहे थे विधि-व्यवस्थाछठ महापर्व के दौरान मंगलवार व बुधवार को पतरातू के विभिन्न छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त थी. यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. एसपी डॉ एम तमिल वाणन खुद पतरातू क्षेत्र के छठ घाटों की विधि-व्यवस्था देख रहे थे. इसके अलावा बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप भी विधि-व्यवस्था पर नजर बनाये हुये थे. छठ घाटों पर थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, एसआई संतोष कुमार सिंह आदि भी थे.
BREAKING NEWS
श्रद्धा व भक्ति में डूबा रहा पतरातू
श्रद्धा व भक्ति में डूबा रहा पतरातू उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ महापर्व संपन्नसमाचार का फोटो फाइल 18 पीटीआर-एफ में अर्ध्य देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रसादपतरातू.पतरातू व आस-पास के क्षेत्र में उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से संपन्न हो गया. बीते तीन दिनों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement