बटखरा व लोहा लदा पिकअप वैन जब्तचालक सहित पांच लोग गाड़ी छोड़ कर भाग निकले घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान एक पिकअप वैन (जेएच-0एए-3747)को पकड़ा . उस पर चोरी का करीब एक टन वजन के बटखरे एवं पांच टन के लगभग स्क्रैप लोहा लदा हुआ है. आठ-नौ नवंबर की रात वेस्ट बोकारो के पुअनि मदन कुमार पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती में निकले थे . इसी दौरान रात के करीब तीन बजे उन्होंने बड़गांव चैनपुर की ओर से उक्त पिकअप वेन को तेजी से सारूबेड़ा की ओर जाते देखे . संदेह के आधार पर वाहन को रुकने का इशारा किया गया . परंतु वाहन का चालक वाहन रोकने की बजाये और तेजी से गाड़ी को भगाने लगा . गश्ती दल ने उस वाहन का पीछा किया . पिकअप वैन कुछ दूर आगे जाकर रुक गयी . चालक सहित उस पर सवार चार- पांच लोग गाड़ी को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये . पुलिस ने पिकअप वैन की जांच की . जिसमें स्क्रैप लोहा व बटखरे पाये गये . उक्त गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया . तथा उस पर मुकदमा दर्ज किया गया . इस बाबत ओपी प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि जब्त स्क्रैप लोहा व बटखरे किसी हार्ड कोक से चोरी किये गये लगता है. दो दिन पहले ही चोर जगेसर की एक हार्ड कोक फैक्टरी से लोहा काट कर पिकअप वैन से ले गये थे . एक माह पूर्व बदगांव की भी एक हार्ड कोक फैक्टरी में सुरक्षा कर्मी को बंधक बना कर वहां से सामान चोरी कर उसे पिकअप वैन से ही डाल कर ले भागे थे . ओपी प्रभारी श्री मंडल ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में भी चोरों के इसी ग्रुप ने इसी पिकअप वैन से चोरी की घटना को अंजाम दिया प्रतीत हो रहा है. जांच की जा रहा है . बहुत जल्द उदभेदन कर लिया जायेगा . स्क्रैप व चोरी के बटखरा लदी पिकअप वैन को पकड़ने में पुअनि मदन कुमार , पुलिस जवान मान सिंह,बबलू कुमार दास व अशोक यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा .
बटखरा व लोहा लदा पिकअप वैन जब्त
बटखरा व लोहा लदा पिकअप वैन जब्तचालक सहित पांच लोग गाड़ी छोड़ कर भाग निकले घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान एक पिकअप वैन (जेएच-0एए-3747)को पकड़ा . उस पर चोरी का करीब एक टन वजन के बटखरे एवं पांच टन के लगभग स्क्रैप लोहा लदा हुआ है. आठ-नौ नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement