अजीत ठाकुर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
कुजू : मुरपा ग्रामीण स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में स्व. अजीत ठाकुर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच व नागपुरी ऑर्केस्ट्रा सोमवार को हुआ. एक ता क्लब भुरकुंडा और स्पोर्ट्स जोन कुजू के बीच खेले गये मैच में भुरकुंडा की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में कुजू की टीम को 3-1 से पराजित किया.
मौके पर मुख्य अतिथि आजसू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो व विशिष्ट अतिथि मांडू प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो ने विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये नगद राशि सहित कप, जर्सी, मेडल व अन्य समान दिये. फाइनल मैच रेफरी एजाज खान, मुकेश अगरिया व संदीप अग्रवाल की देख रेख में खेला गया.
मैच के पश्चात नागपुरी झंकार ऑर्केस्ट्रा आरा सारू बेड़ा के गायक राजकुमार चौहान ने मां शेरावाली के गीत गाये. गायक दीपक व रूबी ने एक से बढ़कर एक हिंदी, नागपुरी व भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति की.
साथ ही फिल्मी गीतों की धुनों पर सोनाली, रिना, दिव्या व आर्यन ने नृत्य से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. ऑर्केस्ट्रा के एनाउंसर कबीर अंसारी सहित मनोज ने पैड पर, बासुदेव ने कीबोर्ड पर, जॉनी ने नाल पर व संजय ने गिटार पर कलाकारों का सहयोग किया.
इस मौके पर काशीनाथ महतो, तेजनाथ महतो तेजू, सुखदेव महतो, जगदीश आडवाणी, रतन प्रसाद, वासुदेव ठाकुर, डेगन महतो, ओम प्रकाश पटेल, विनोद कुमार सिंह, गुडू सिंह, शोले अंसारी, कौलेश्वर महतो, महेश ठाकुर, राकेश मेहता, शेख मोहम्मद इसहाक, मो चांद आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.