दर्जनों प्रत्याशी नामांकन के लिए गये फोटो -9 घाटो – 2 नामांकन के लिए समर्थकों के साथ रवाना होती मुखिया प्रत्याशी सीमा 9 घाटो -3 अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए जाते मुखिया प्रत्याशी शंकर 9 घाटो -4 से 9 तक नामांकन कराने जाते मुखिया व पंसस पदों के प्रत्याशी से 8 नामांकन के लिए रवाना होते प्रत्याशी घाटोटांड़.मांडू प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नाै नवंबर को गाजे -बाजे के साथ नामांकन कि लिए रवाना हुए. इचाकडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सीमा देवी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए रवाना हुई. इनके साथ सीताराम रजवार, द्वारिक रजवार, दिल्ले करमाली, अनूप लिंडा, सुनील करमाली, सुमित मुंडा, आशा देवी, पार्वती देवी आदि शामिल थे. केदला दक्षिणी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शंकर करमाली व नरेश मांझी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए. माैके पर सकलधर करमाली, दीपक मिस्त्री, उमेश करमाली, जाकिर हुसैन, संतोष चौहान, मंटू चौहान, राजू चौहान, पूनम देवी, अंजनी देवी आदि शामिल थे. नरेश मांझी के साथ फुलचंद, अनिल राम, विश्राम मांझी, सोनाराम मांझी, कन्हैया ठाकुर, अजय रजक, संतोष कुमार, जगदीश किस्कू आदि शामिल थे. केदला मध्य पंचायत से मुखिया पद के लिए गोर्वधन पार व राजकुमार मांझी भी समर्थकों के साथ नामांकन के लिए गये. गोर्वधन पार के साथ संजय रजक, कृष्णा यादव, अरविंद राम, टेकलाल राम आदि थे. राजकुमार मांझी के साथ मंटू ठाकुर, बुद्ध हंसदा, ओम प्रकाश तिर्की, डियो लाल, बोलेश्वर रविदास, नसीम अंसारी आदि शामिल थे. केदला मध्य पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मंतोष कुमार सिंह व हरेंद्र पासवान नाै नवंबर को अलग -अलग स्थानों से नामांकन के लिए रवाना हुए. मंतोष कुमार सिंह के साथ सुरेश साव, सुरेंद्र यादव, शिवपूजन चौहान, नापू चौहान, शक्ति कुमार, सचिन कुमार आदि थे. केदला उत्तरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रेशमा खातून नामांकन के लिए रवाना हुई. लइयो उत्तरी पंचायत से मुखिया पद के लिए मणी देवी (पति -गोविंद महतो)व किरण देवी (पति -जय नाथ महतो ) अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए. मणी देवी के साथ उमेश प्रजापति, हुलास महतो, किशुन महतो, सुरेंद्र महतो व फलेंद्र महतो शामिल थे. किरण देवी के साथ वासुदेव महतो, सूरज महतो, किशोरी महतो, गंगा महतो, लीलाधर महतो आदि माैजूद थे. लइयो उत्तरी पंचायत की वार्ड संख्या सात से फलेंद्र महतो नामांकन के लिए रवाना हुए. उनके साथ शिव नारायण महतो, चितरंजन महतो, बाबू लाल महतो आदि शामिल थे. केदला दक्षिणी पंचायत की वार्ड संख्या नाै से वार्ड सदस्य प्रत्याशी रितेश कुमार सिंह नामांकन के लिए रवाना हुए. उनके साथ मुख्य रूप से सुभाष कुमार , महेश ठाकुर, महेश सिंह, अनूप कुमार आदि शामिल थे.
दर्जनों प्रत्याशी नामांकन के लिए गये
दर्जनों प्रत्याशी नामांकन के लिए गये फोटो -9 घाटो – 2 नामांकन के लिए समर्थकों के साथ रवाना होती मुखिया प्रत्याशी सीमा 9 घाटो -3 अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए जाते मुखिया प्रत्याशी शंकर 9 घाटो -4 से 9 तक नामांकन कराने जाते मुखिया व पंसस पदों के प्रत्याशी से 8 नामांकन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement