लीड….चाय पीने के बाद तीन बीमार 7 घाटो-1 ,2 व 3 चाय पीने के बाद बीमार पड़े केसरी परिवार के सदस्य घाटोटांड़. चाय पीने के बाद केदला तीन नंबर निवासी संजय केसरी व उनके घर के तीन सदस्य बीमार पड़ गये. इलाज के लिए टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केदला तीन नंबर में रहनेवाले व्यवसायी संजय केसरी के घर में खरीद कर लाये गये पैकेट दूध का चाय शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे बना. चाय को संजय केसरी, उनकी पत्नी किरण देवी व मां सुदामा देवी ने पीया. कुछ देर बाद तीनों को उल्टी होने लगी अौर देखते-देखते तीनों बेहोश हो गये. उन्हें टाटा स्टील वेस्ट बोकारो मुख्य अस्पताल में भरती कराया गया है. एक दिन पहले शुक्रवार की शाम में भी संजय केसरी के घर में उसी दूध का चाय बनाया गया था. जिसे पीने से उनके पुत्र पवन केसरी व भाई शिवपूजन केसरी इसी तरह बीमार पड़ गये थे. उनका भी इलाज वेस्ट बोकारो अस्पताल में चल रहा है. डाक्टरों ने दूध मंगा कर जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही है. हालांकि उसी कंपनी के दूध के पैकेट का इस्तेमाल इस इलाके के कई घरों व दुकानों में हो रहा है. लेकिन कहीं से इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है.
BREAKING NEWS
लीड….चाय पीने के बाद तीन बीमार
लीड….चाय पीने के बाद तीन बीमार 7 घाटो-1 ,2 व 3 चाय पीने के बाद बीमार पड़े केसरी परिवार के सदस्य घाटोटांड़. चाय पीने के बाद केदला तीन नंबर निवासी संजय केसरी व उनके घर के तीन सदस्य बीमार पड़ गये. इलाज के लिए टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में भरती कराया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement