फुटबॉल टूर्नामेंट में डीएवी पतरातू का परचमफोटो फाइल 6पीटीआर में विजेता टीम को सम्मानित करते जीएमजोनल स्तर के टूर्नामेंट में विजेता रही टीमखिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया पतरातू.डीएवी पब्लिक स्कूल पीटीपीएस के छात्रों ने हजारीबाग जोन के फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता रह कर विद्यालय का नाम उंचा किया है. टूर्नामेंट से वापस लौटने के बाद विद्यालय में आयोजित समारोह में टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जीएम बच्चू नारायण ने उन्हें सम्मानित किया. टूर्नामेंट का आयोजन डीएवी नेशनल खेलकूद के तत्वावधान में इंटर स्कूल खेलकूद व गेम्स कम्पीटिशन 2015 के तहत डीएवी डब्लूवीसी घाटो में किया गया था. टीम के कप्तान को मैन ऑफ द टूर्नामेंट व मिहिर कुमार मुंडा को बेस्ट डिफेंडर का खिताब भी मिला. जीएम समेत विशिष्ट अतिथि विनय अंगीरा व अनिता भूषण ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्राचार्य शिव रतन प्रसाद ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय के विपुल विभांशु व साक्षी तिवारी का चयन किया गया. टीम के सदस्यों में तहसिम रजा, सोनू कुमार, औएस रजा खान, सुशांत सागर, आदर्श, भारद्वाज, सुशील टोपो, कृष्णा कुमार, अभिजीत रंजन, मनोरंजन कुमार, मो आयुब, विश्वजीत बनर्जी शामिल हैं. इसके अलावा आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा के पहले राउंड में सफल हुए सचिन कुमार, शिवांगी, अमन कुमार, स्मृति सिंह, जूडो कलटर टेबुल में साक्षी तिवारी, खुशी कुमारी, राहुल कुमार, अंजना सिन्हा व सूरज कुमार को भी सम्मानित किया गया. मौके पर खेल शिक्षक प्रमोद पाठक आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
फुटबॉल टूर्नामेंट में डीएवी पतरातू का परचम
फुटबॉल टूर्नामेंट में डीएवी पतरातू का परचमफोटो फाइल 6पीटीआर में विजेता टीम को सम्मानित करते जीएमजोनल स्तर के टूर्नामेंट में विजेता रही टीमखिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया पतरातू.डीएवी पब्लिक स्कूल पीटीपीएस के छात्रों ने हजारीबाग जोन के फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता रह कर विद्यालय का नाम उंचा किया है. टूर्नामेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement