Advertisement
प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों के चुनाव चिह्न जारी कर दिया गया है. सभी पंचायत में सीरियल नंबर एक से लेकर 12 तक नामांकन करनेवालों को अलग-अलग चुनाव चिह्न दिये गये हैं. चितरपुर में 13 पंचायतों में मुखिया के 82 उम्मीदवार व वार्ड सदस्य के 256 उम्मीदवार चुनाव […]
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों के चुनाव चिह्न जारी कर दिया गया है. सभी पंचायत में सीरियल नंबर एक से लेकर 12 तक नामांकन करनेवालों को अलग-अलग चुनाव चिह्न दिये गये हैं.
चितरपुर में 13 पंचायतों में मुखिया के 82 उम्मीदवार व वार्ड सदस्य के 256 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें 72 वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुना गया. उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है.
आचार संहिता का पालन करें : पर्यवेक्षक : चितरपुर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद पर्यवेक्षक सुभाष जयपुरिया व रोबिन टोप्पो ने आचार संहिता के पालन का निर्देश दिया है. चुनाव में बताया गया कि जिला परिषद के उम्मीदवार डेढ़ लाख, मुखिया 60 हजार, पंचायत समिति सदस्य 40 हजार व वार्ड सदस्य 10 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं.
मुखिया प्रत्याशी दो वाहनों में प्रचार -प्रसार कर सकते हैं. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी मोनिका टुटी, बीडीओ विकास तिर्की, कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement