जूडो: दोनों वर्ग में डीएवी पुंदाग रांची विजेता तीन दिवसीय योग व जूडो प्रतियोगिता संपन्न1 कुजू डी: प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि व अन्य.कुजू. अग्रसेन डीएवी भरेचनगर सांडी में आयोजित तीन दिवसीय योग व जूडो प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के 200 प्रतिभागी शामिल हुए. मौके पर डीएवी हजारीबाग जोन की निदेशक उर्मिला सिंह उपस्थित थी. निदेशक ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए अनुशासन व आत्मनियंत्रण को योग की साधना का सुफल बताया. उन्होंने इसे पूरे मनोयोग से प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया. प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि योग हमें अनुशासन को विस्तारित करता है. वहीं जूडो हमारी सहन शक्ति व आत्मरक्षण के कौशल को बढ़ाता है. जूडो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीएवी पुंदाग रांची विजेता व अग्रसेन डीएवी भरेचनगर उपविजेता रहा. जबकि बालिका वर्ग में डीएवी पुंदाग रांची विजेता व डीएवी बरकाकाना उपविजेता रहा. योग प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में अग्रसेन डीएवी भरेचनगर विजेता व डीएवी हेहल को उपविजेता घोषित किया गया. बालक वर्ग में अग्रसेन डीएवी भरेचनगर विजेता व डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल उपविजेता बना. रेफरी के रूप में रामायण राय, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संतोषी कुमारी, संतोष कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य आरके राय, आर प्रसाद, झारखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल त्रिपाठी, रनंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू, एसएन पाठक आदि अतिथियों का स्वागत प्राचार्य एमके मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया. मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को उपस्थित लोगों ने काफी सराहा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एसएन पांडेय व केएम झा ने किया. मौके पर काफी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. \\\\B
BREAKING NEWS
जूडो: दोनों वर्ग में डीएवी पुंदाग रांची विजेता
जूडो: दोनों वर्ग में डीएवी पुंदाग रांची विजेता तीन दिवसीय योग व जूडो प्रतियोगिता संपन्न1 कुजू डी: प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि व अन्य.कुजू. अग्रसेन डीएवी भरेचनगर सांडी में आयोजित तीन दिवसीय योग व जूडो प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के 200 प्रतिभागी शामिल हुए. मौके पर डीएवी हजारीबाग जोन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement