तेल व अनाज नहीं मिलने से कार्डधारियों में रोष पतरातू प्रखंड में 51 हजार कार्डधारियों में से मात्र 27 हजार का ही बना है खाद्य सुरक्षा कार्ड.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड में एपीएल व बीपीएल कार्डधारियों को तेल व अनाज नहीं मिलने से कार्डधारियों में गहरी नाराजगी है. 1994 में सर्वे कर विभाग द्वारा पतरातू प्रखंड में 51 हजार लोगों का एपीएल कार्ड बनाया गया था. तब कार्डधारियों को चार लीटर केरोसिन मिलता था. राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिये गये. लेकिन अभी तक पतरातू प्रखंड में मात्र 27 हजार लोगों का ही कार्ड बन सका है. कार्डधारियों ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण हमलोग अनाज व केरोसिन लेने से वंचित हो गये हैं. अगर इस पर उपायुक्त समेत अन्य अधिकारी पहल नहीं करते हैं, तो लोगों द्वारा आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. कार्डधारियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केरोसिन तेल व पांच किलो अनाज देने का प्रावधान किया गया है. बीपीएल लाभुकों ने कहा कि हम लोगों को चावल व तेल का मिलना पूरी तरह बंद हो गया है. पर्व त्योहार के अवसर पर केरोसिन मिलने से काफी सहूलियत होती थी. लेकिन अब केरोसिन नहीं मिलने से त्योहार का रंग फीका पड़ सकता है. बताया गया कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों में केरोसिन आया है, लेकिन उस मात्रा में नहीं, जिससे सभी की जरूरत पूरी की जा सके. ऐसी स्थिति में डीलरों ने भी तेल वितरण से इनकार कर दिया है.
BREAKING NEWS
तेल व अनाज नहीं मिलने से कार्डधारियों में रोष
तेल व अनाज नहीं मिलने से कार्डधारियों में रोष पतरातू प्रखंड में 51 हजार कार्डधारियों में से मात्र 27 हजार का ही बना है खाद्य सुरक्षा कार्ड.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड में एपीएल व बीपीएल कार्डधारियों को तेल व अनाज नहीं मिलने से कार्डधारियों में गहरी नाराजगी है. 1994 में सर्वे कर विभाग द्वारा पतरातू प्रखंड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement