27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी मैराथन वाक फॉर हेल्थ का आयोजन

मिनी मैराथन वाक फॉर हेल्थ का आयोजन फोटो – 1 घाटो-1 मिनी मेराथॉन वाक फॉर हेल्थ को झंडा दिखा कर शुरू कराते महाप्रबंधक 1 घाटो -2 मिनी मेराथॉन वाक में शामिल टिस्को अधिकारी, उनकी पत्नी व अन्य.घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में मिनी मैराथन वाक फॉर हेल्थ का आयोजन किया गया. मिनी मैराथन की […]

मिनी मैराथन वाक फॉर हेल्थ का आयोजन फोटो – 1 घाटो-1 मिनी मेराथॉन वाक फॉर हेल्थ को झंडा दिखा कर शुरू कराते महाप्रबंधक 1 घाटो -2 मिनी मेराथॉन वाक में शामिल टिस्को अधिकारी, उनकी पत्नी व अन्य.घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में मिनी मैराथन वाक फॉर हेल्थ का आयोजन किया गया. मिनी मैराथन की शुरुआत डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने झंडा दिखा कर ऑफिसर्स क्लब से शुरू करायी. मौके पर उन्होंने कहा कि इस दाैड़ का उद्देश्य आम लोगों में स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूकता पैदा करना है. दाैड़ ऑफिसर्स क्लब से शुरू हो कर 12 नंबर चौक, बैंक मोड़, परचेज ऑफिस होते हुए बंजी चेक पोस्ट, परेज तक गयी. वहां से पुन: वापस आकर ऑफिसर्स क्लब में संपन्न हुई. इसमें महाप्रबंधक संजय रजोरिया, सेफ क्लब की चेयरपर्सन सुनीता रजोरिया, मीनाक्षी कुचरू, इंद्राणी सेठ, साहेब जी कुचरू, पीके ढल, शंभु शरण प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद, अमिताभ मुखर्जी, पीएस झा, महात्तम प्रसाद, सुधीर कुमार, काजल होता, मीना देवी, श्रेया पांडेय, रोजी सुधीर कुमार, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ तुलसी प्रसाद आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें