23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गद्दिी में कई सुखी-संपन्न लोगों ने बनवा लिया है राशन कार्ड

गिद्दी में कई सुखी-संपन्न लोगों ने बनवा लिया है राशन कार्ड प्रशासन के लिए बना हुआ है परेशानी का सबब, अब तक 358 कार्ड चिन्हित किये गये सुखी संपन्न लोग राशनकार्ड जमा नहीं करेंगे, तो होगी कार्रवाई-डीएसओहेडलाइन…358 लोगों के नाम चिह्नित गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कर दिया गया है. डाड़ी प्रखंड […]

गिद्दी में कई सुखी-संपन्न लोगों ने बनवा लिया है राशन कार्ड प्रशासन के लिए बना हुआ है परेशानी का सबब, अब तक 358 कार्ड चिन्हित किये गये सुखी संपन्न लोग राशनकार्ड जमा नहीं करेंगे, तो होगी कार्रवाई-डीएसओहेडलाइन…358 लोगों के नाम चिह्नित गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कर दिया गया है. डाड़ी प्रखंड में लाभुकों के बीच अभी तक अनाज का वितरण नहीं किया गया है. पर वितरण करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि कई जगहों पर अनाज आ गया है. जल्द ही इसका वितरण किया जायेगा. हैरत की बात यह है कि डाड़ी प्रखंड में कई सुखी- संपन्न लोगों ने राशन कार्ड बना लिया है. इतना ही नहीं, कई लाभुकों का राशन कार्ड बन कर दोबारा आया है. जिला प्रशासन के लिए यह परेशानी का कारण बनता जा रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि सुखी संपन्न लोग राशन कार्ड अविलंब जमा नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जानकारी मिली है कि डाड़ी प्रखंड में सैकड़ों की संख्या में सुखी संपन्न व सरकारी नौकरी करने वाले लोगों ने राशन कार्ड बना लिया है. इनका नाम चिह्नित कर लिया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 358 लोगों के नाम चिह्नित किये गये है. सबसे अधिक कनकी पंचायत में 138 लोगों का नाम चिह्नित किया गया है. उनका राशनकार्ड जब्त करने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू कर दी गयी है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जो शिकायतें मिल रही है, इसके आधार पर कई और लोगों का कार्ड जब्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि नौ हजार से अधिक राशनकार्ड लाभुकों के लिए आ चुका है. हजारों राशनकार्ड आना अभी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें