– मनोज सिंह –
प्रभार लेने व देने को लेकर खींचतान
जिला परिषद रामगढ़ के कार्यपालक अभियंता (इइ) के तबादले को लेकरमाहौल गरम.
रामगढ़ : जिला परिषद रामगढ़ के कार्यपालक अभियंता (इइ) के तबादले को लेकर जिप कार्यालय का माहौल गरम है. तबादले को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष नाराज चल रही हैं. कार्यपालक अभियंता को प्रभार लेने–देने से लेकर आलमीरा के चाबी मिलने तक काफी नाटकीय घटनाक्रम हुए.
नव पदस्थापित कार्यपालक अभियंता कौशल कुमार ने स्वत: प्रभार लिया. जब कार्य नहीं होने लगे, तो उपायुक्त ने विभाग के आलमीरा को तोड़ने के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी. लेकिन ज्योंही दंडाधिकारी आलमीरा का ताला तोड़ने पहुंचे, जिप अध्यक्ष शांति सोरेन आलमीरा की चाबी दंडाधिकारी को सौंप कर कार्यालय से बाहर निकल गयी.
अब नाराज जिप अध्यक्ष शांति सोरेन ने पत्रंक 454 दिनांक 26/10/2013 जारी कर नव पदस्थापित जिला परिषद कार्यपालक अभिंयता कौशल कुमार को कोई भी कार्य नहीं करने का निर्देश दिया है. इस पत्र के जारी होने के बाद यह चर्चा समाहरणालय व जिला परिषद कार्यालय में आम है कि कार्यपालक अभियंता के रूप में तारिणी प्रसाद ही क्यों ? काम तो विभाग में कोई भी कार्यपालक अभियंता कर सकते हैं.
तारिणी प्रसाद वर्तमान में ग्रामीण कार्य विभाग लोहरदगा में पदस्थापित हैं. साथ ही जिला अभियंता लातेहार का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है. इसके बाद इन्हें रामगढ़ जिला अभिंयता का प्रभार मिला था.
यहां आश्र्चजनक बात यह है कि ग्रामीण कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर अधिसूचना संख्या-01-(स्था-4)-94/12ग्राकावि 3504, रांची, दिनांक 29-12- 2012 के माध्यम से उनके पैतृक विभाग पथ निर्माण विभाग को वापस कर दी गयी है. लेकिन तारिणी प्रसाद अपने पैतृक विभाग न जाकर अधिसूचना के बावजूद ग्रामीण कार्य विभाग में बने हुए हैं.