कामेश्वर हत्याकांड के बाद टूटी पुलिस की तंद्रा आज तीन दिनों के रिमांड पर लाया जायेगा शूटर गौतम.तीन जिलों रांची, धनबाद व हजारीबाग में एक साथ चल रही है पुलिस की छापामारी.पतरातू. कोयलांचल क्षेत्र में लगातार हो रहे गैंगवार की घटनाओं के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आयी. लेकिन पतरातू में कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद रामगढ़ पुलिस की तंद्रा टूट गयी है. इस घटना के बाद से पुलिस लगातार सक्रियता दिखा रही है. पतरातू में जहां पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों का पहरा बिठा दिया है. वहीं, हत्याकांड के उदभेदन के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है. हत्याकांड के बाद मारे गये शूटर पिठोरिया (रांची) निवासी जुनैद अंसारी के पास से मिले मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर पिछले चौबीस घंटे के दौरान पुलिस ने तीन जिलों में एक साथ छापामारी की है. पुलिस को इस मामले में रांची के असलम, बड़कागांव हजारीबाग के लाखन साव व धनबाद के सूरज सिंह की तलाश है. पुलिस ने तीनों जिलों में इन लोगों के करीब दो दर्जन ठिकानों पर छापामारी की है. हालांकि छापामारी के बाद भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. बावजूद इसके छापामारी का नेतृत्व कर रहे हेडक्वार्टर डीएसपी वीरेंद्र चौधरी ने दावा किया है कि बहुत जल्द पूरे मामले का उदभेदन कर दिया जायेगा. हत्याकांड व साजिश रचने वाले सलाखों के पीछे होंगे. गौतम को आज रिमांड पर लायेगी पुलिस.कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद भीड़ द्वारा पकड़े गये चौबीस परगना बंगाल निवासी गौतम मंडल को पुलिस ने 28 अक्तूबर को जेल भेज दिया था. पुलिस ने उसी दिन उसे रिमांड पर लेने के लिए मजिस्ट्रेट को अर्जी भी दे दी थी. मजिस्ट्रेट ने इसे स्वीकार कर लिया है. अब रामगढ़ पुलिस गौतम को तीन दिनों के रिमांड पर पूछताछ के लिए लायेगी. अब तक की गयी छापामारी में जो भी सुराग पुलिस के हाथ के हाथ लगा है, उसी के आधार पर गौतम से पूछताछ की कार्रवाई आगे बढ़ेगी. इस दफे पुलिस बांग्ला भाषी गौतम से पूछताछ के दौरान उसके भाषा के ही कुछ एक्सपर्ट पुलिस अधिकारियों को साथ रखेगी. पिछली पूछताछ में गौतम से पूछताछ में भाषा की दिक्कत के कारण पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा था.टाइल्स मिस्त्री था जुनैद.कामेश्वर की हत्या करने के बाद भीड़ हाथों मारा गया शूटर पिठोरिया का जुनैद टाइल्स मिस्त्री था. बताया गया कि वह रांची में टाइल्स व मार्बल लगाने का काम करता था.
BREAKING NEWS
कामेश्वर हत्याकांड के बाद टूटी पुलिस की तंद्रा
कामेश्वर हत्याकांड के बाद टूटी पुलिस की तंद्रा आज तीन दिनों के रिमांड पर लाया जायेगा शूटर गौतम.तीन जिलों रांची, धनबाद व हजारीबाग में एक साथ चल रही है पुलिस की छापामारी.पतरातू. कोयलांचल क्षेत्र में लगातार हो रहे गैंगवार की घटनाओं के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आयी. लेकिन पतरातू में कामेश्वर पांडेय की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement