नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना स्टेशन पर सोमवार की सुबह ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, महिला बरकाकाना से टाटा-जम्मुतवी (डाउन) गाड़ी खुलने के बाद चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी.
इस क्रम में वह ट्रैक पर गिर गयी व ट्रेन की चपेट में आ गयी. उसका सिर धड़ से अलग हो गया. घटना की खबर पाकर एसएम एनके विद्यार्थी व जीआरपी थाना पुलिस पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हुई थी. जीआरपी द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी.