17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाये वेतन की मांग, कार्य ठप कराया

बकाये वेतन की मांग, कार्य ठप करायाप्रबंधन ने नो वर्क नो पे का साटा नोटिस27 कुजू जी : आंदोलन कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मी, 27 कुजू एच : प्रबंधन की अोर से चिपकायी गयी नोटिस कुजू. सीसीएल तोपा कोलियरी में आउटसोर्सिंग कार्य कर रही एसइडब्लू कंपनी के अस्थायी कर्मचारियों ने चार माह के बकाये वेतन भुगतान […]

बकाये वेतन की मांग, कार्य ठप करायाप्रबंधन ने नो वर्क नो पे का साटा नोटिस27 कुजू जी : आंदोलन कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मी, 27 कुजू एच : प्रबंधन की अोर से चिपकायी गयी नोटिस कुजू. सीसीएल तोपा कोलियरी में आउटसोर्सिंग कार्य कर रही एसइडब्लू कंपनी के अस्थायी कर्मचारियों ने चार माह के बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे से काम ठप कर दिया है. वहीं प्रबंधन ने कार्य बंद होने के कारण नो वर्क नो पे का नोटिस लगा दिया है. प्रबंधन के इस रवैये से कर्मचारियों में नाराजगी है. कर्मचारियों के अनुसार चार माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है. 16 अक्तूबर को एडवांस के रूप में प्रत्येक कामगार को 10 हजार रुपये का भुगतान किया गया था. शेष राशि 26 अक्तूबर तक देने की बात कही गयी थी. उक्त तिथि बीत जाने के बाद मंगलवार की सुबह जब कर्मी वेतन के मामले में एसइडब्लू के प्रंबधक राम प्रसाद से बात करने गये, तो वे आग बबूला हो उठे. काम बंद कर बात करने का विरोध करते हुए नोटिस लगा दिया. साथ ही चेतावनी दी कि आगे यही रवैया रहेगा, तो कंपनी अपना काम बंद कर देगी. वहीं कर्मियों का कहना था कि प्रबंधन बकाया वेतन का भुगतान करे. बाद में काम चालू रखे या बंद इससे उन्हें मतलब नहीं है. आंदोलन के कारण खुली खदान का आउटसोर्सिंग कार्य ठप पड़ गया है. आंदोलन में कौलेश्वर नायक, अब्दुल वाहिद, मो रिजवान, गुलाम मुस्तफा, विनोद महतो, जलेश करमाली, मेहरून निशा, मो आरिफ, अभय सिंह, इमरान अंसारी, मो लुकमान, नौशाद आलम, शहबाज आलम, राजेंद्र गंझू, राजेश महतो, विक्रम विकास पूर्वे, गुलाब रविदास, शमीम अंसारी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें