..मिश्राइनमोढ़ा पंचायत :पानी व सड़क मुख्य समस्या कई टोला के लोग चापानल पर है आश्रित, पंचायत सचिवालय का निर्माण किया गया है पंचायत में मतदाताओं की संख्या 4593 है, कई आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन तक नहीं है पंचायत में चिकित्सा व्यवस्था लचर है लोगों के अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य किये है-मुखिया विकास कार्य में अनियमितता बरती गयी है-हीरालाल बेदियाफोटो 26गिद्दी5-मुखिया दासो मरांडी 26गिद्दी6,7,8-ग्रामीण 26गिद्दी9-जर्जर सड़क गिद्दी(हजारीबाग). आदिवासी बहुल पंचायत है मिश्राइनमोढ़ा. पंचायत में मतदाताओं की संख्या 4593 है. जिसमें पुरुष मतदाता 2415 व महिला मतदाता 2178 है. पंचायत में पानी व सड़क प्रमुख समस्या है. कई टोला के लोग चापानल पर ही आश्रित है. चापानल खराब होने पर कई तरह की समस्या ग्रामीणों को उठानी पड़ती है. पंचायत के विभिन्न गांवों में एक टोला से दूसरा टोला जाने के लिए कच्ची सड़क है, लेकिन इसकी स्थिति अच्छी नहीं है. रिकवा गांव से लठिया टोला जाने के लिए लोगों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है. जीतनडुभुआ नदी से पारघुटा टोला जाने के लिए सरकारी योजना से शुरू की गयी मिट्टी-मोरम पथ पिछले दो-तीन वर्षों से अधूरा है. पंचायत में कई आंगनबाड़ी केंद्र है, लेकिन एक छोड़कर किसी केंद्र का अपना भवन नहीं है. पंचायत में पंचायत सचिवालय का निर्माण किया गया है. पंचायत में चिकित्सा व्यवस्था लचर है. अधिकांश लोगों को इलाज कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर पर आश्रित रहना पड़ता है. पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन भी नहीं है. मुखिया दासो मरांडी ने कहा कि 13वीं वित योजना से पंचायत को लगभग 20 लाख रुपये मिले थे. इससे पंचायत में चार जगहों पर पीसीसी पथ, दो नाली, पांच पुलिया, छह चबूतरे का निर्माण किया गया है. साथ ही सरकारी स्कूलों में बेच-डेस्क दिये है. आपदा कोष से पंचायत को दो लाख रुपये मिले थे. इस पैसे से पंचायत के अधिकांश चापानलों की मरम्मति करायी गयी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से पंचायत को लभग सात लाख रूपये मिले थे. इस पैसे से पंचायत के तीन जगहों पर पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि हमें जितनी राशि मिली थी. उसे हमने विकास कार्य में ईमानदारी पूर्वक खर्च किया है. पंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले हीरालाल बेदिया ने कहा कि पंचायत में मुखिया ने अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य नहीं किया है. विकास कार्यों में कई तरह की अनियमितता बरती गयी है. जांच करायी जाये, तो सच सामने आ जायेगा. पंचायत के अमरलाल बेदिया ने कहा कि कुरकुट्टा गांव के कुछ वार्ड में मुखिया के द्वारा विकास कार्य नहीं हुआ है. तालो मरांडी, दिनेश बेदिया ने कहा कि पंचायत में मुखिया के पहल से विकास कार्य हुए है.
BREAKING NEWS
..मश्रिाइनमोढ़ा पंचायत :पानी व सड़क मुख्य समस्या
..मिश्राइनमोढ़ा पंचायत :पानी व सड़क मुख्य समस्या कई टोला के लोग चापानल पर है आश्रित, पंचायत सचिवालय का निर्माण किया गया है पंचायत में मतदाताओं की संख्या 4593 है, कई आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन तक नहीं है पंचायत में चिकित्सा व्यवस्था लचर है लोगों के अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य किये है-मुखिया विकास कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement