पटाखों के अवैध भंडारण से जान-माल का खतराघनी आबादी वाले इलाकों में किया जाता है भंडारणरामगढ़. दुर्गा पूजा खत्म होते ही रामगढ़ में पटाखा का अवैध भंडारण शुरू हो चुका है. भारी मात्रा में पटाखे रामगढ़ लाये गये हैं. जिसे छुपा कर रखा गया है. रामगढ़ में पटाखे के लाइसेंसधारी गिनती के हैं. उन्हें भी जितने का लाइसेंस दिया गया है, उससे कहीं अधिक भंडारण किया जाता है. पटाखों का भंडारण घनी आबादी वाले इलाकों में किया जाता है. जिससे जान-माल के नुकसान का खतरा बना रहता है. कुछ वर्ष पूर्व लोहार टोला में पटाखे के अवैध भंडारण में आग लगने से एक गर्भवती महिला की झुलस कर मौत हो गयी थी.पूरे उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में ले जाये जाते हैं पटाखेरामगढ़ में बड़े पैमाने पर पटाखे का कारोबार होता है. यहां से पूरे उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल में पटाखे ले जाये जाते हैं. ट्रेनों के माध्यम से चोरी-छुपे पलामू प्रमंडल में भी पटाखे भेजे जाते हैं. पिछले वर्ष रामगढ़ से गया (बिहार) जानेवाली एक बस से भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया गया था. चोरी-छुपे पटाखे के कारोबार से जहां जान-माल के नुकसान का खतरा होता है. वहीं राजस्व की भी चोरी होती है. हर वर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया जाता है. लेकिन इसका कारोबार रुकता नहीं है. जान-माल को खतरे में डाल पटाखे का अवैध कारोबार जारी है.
पटाखों के अवैध भंडारण से जान-माल का खतरा
पटाखों के अवैध भंडारण से जान-माल का खतराघनी आबादी वाले इलाकों में किया जाता है भंडारणरामगढ़. दुर्गा पूजा खत्म होते ही रामगढ़ में पटाखा का अवैध भंडारण शुरू हो चुका है. भारी मात्रा में पटाखे रामगढ़ लाये गये हैं. जिसे छुपा कर रखा गया है. रामगढ़ में पटाखे के लाइसेंसधारी गिनती के हैं. उन्हें भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement