चितरपुर : दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर बारलोंग स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा समिति ने जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि आजसू के जिला सचिव मनोज महतो उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने किया. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि जागरण से लोगों में भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है. ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम होने से लोगों को एकजुट होकर भक्ति जागरण देखने का मौका मिलता है. सरगम म्यूजिकल ग्रुप के शक्ति सोनी, नित्या सिंह, एस कुमार, प्रीति कुमारी आदि कलाकारों ने कई भक्ति गीत प्रस्तुत किये. मौके पर संतोष महतो, तिलेश्वर महतो, राजकुमार, कपिलदेव, पार्वती देवी, शांति देवी, कौशल्या देवी, मानको देवी आदि उपस्थित थे.