धूमधाम से मना बीड़ी शाह बाबा का सालाना उर्स 16बीएचयू-16-मजार पर चादर चढ़ाने जाते लोग.विधायक सहित सैकड़ों लोगों ने अकीदत के साथ की चादरपोशी भुरकुंडा. जामा मसजिद भुरकुंडा के पास सर्वधर्म एकता के प्रतीक हजरत बीड़ी शाहा बाबा के मजार पर 26 वां सालाना उर्स शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह में कुरआनख्वानी का आयोजन हुआ. बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने के लिए रामगढ़ जिला समेत अन्य जिलों से लोग पहुंचे थे. परंपरा के अनुसार शाम को मजार पर पहली सरकारी चादर भुरकुंडा थाना की ओर से चढ़ायी गयी. इसके बाद अन्य लोगों ने चादरपोशी की. मजार पर मन्नत मांगने वालों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर हर वर्ष की तरह यहां उर्स मेला लगा था. मौके पर आयोजित लंगर में सैकड़ों लोगों ने सिरनी लिया. विधायक निर्मला देवी, जिप उपाध्यक्ष ने भी मजार पर चादरपोशी की. मौके पर थाना प्रभारी अतिन कुमार, खादिम ग्यास खान, दर्शन गंझू, रिजवान खान, राजकिशोर पांडेय, जगतार सिंह, एहसान खान, मो अनवर, सद्दाम, असलम खान, हरदयाल यादव, बबलू, शकील अख्तर मस्सन, एजाज, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.सर्वधर्म सम्भाव के प्रतीक थे बाबा : विधायक.चादरपोशी के बाद बड़कागांव की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी ने कहा कि बीड़ी शाह बाबा भुरकुंडा में सर्वधर्म सम्भाव के प्रतीक थे. उनके जीवनकाल में हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई सभी उन्हें आदर भाव से देखते थे. बाबा की मेहरबानियां भी सभी धर्म के लोगों पर बरसी. आज भी लोगों की मन्नत को बाबा पूरा करते हैं.
धूमधाम से मना बीड़ी शाह बाबा का सालाना उर्स
धूमधाम से मना बीड़ी शाह बाबा का सालाना उर्स 16बीएचयू-16-मजार पर चादर चढ़ाने जाते लोग.विधायक सहित सैकड़ों लोगों ने अकीदत के साथ की चादरपोशी भुरकुंडा. जामा मसजिद भुरकुंडा के पास सर्वधर्म एकता के प्रतीक हजरत बीड़ी शाहा बाबा के मजार पर 26 वां सालाना उर्स शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह में कुरआनख्वानी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement