भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. लड़कों के वर्ग में मदर टेरेसा हाउस ने सीबी रमण हाउस को हराया. जबकि लड़कियों के वर्ग में मदर टेरेसा हाउस ने आरएन टैगोर हाउस को पराजित कर खिताब अपने नाम किया.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला के प्राचार्य सुनील कुमार पाठक व सहोदया रामगढ़ के सचिव शिव कुमार चौधरी ने पुरस्कारों का वितरण किया. मौके पर श्री पाठक ने कहा कि हार से कभी मायूस नहीं होना चाहिए. हार में ही जीत की संभावना छिपी होती है. हमें अपने लक्ष्य को लेकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए. स्कूल के सचिव प्रवीण राजगढ़िया व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर खेलकूद समेत अन्य तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है.
आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक शेखर कुमार, अभिषेक पटेल, योगेश तांबा, शुभम कुमार, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, शिवम दुबे, आकाश कुमार, अंजलि कुमारी, शांति, आयुषी, कविता, रागिनी शुक्ला, अनिता कुमारी, श्रेया मिश्रा आदि का योगदान रहा.