उरीमारी : सीटू से संबद्ध एनसीओइए व बीसीकेयू के संयुक्त तत्वावधान में ठेका मजदूरों के बोनस समेत अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को बरका-सयाल के सयाल स्थित जीएम कार्यालय पर सभा प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व सयाल के कैंटीन घर से जुलूस की शक्ल में ठेका मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जीएम कार्यालय पहुंचे. यहां पर आयोजित सभा में एनसीओइए के जोनल सचिव पीडी सिंह ने कहा कि माइनिंग एक्टिविटी में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को वर्ष 2014-15 का सालाना बोनस प्रबंधन को तत्काल भुगतान करना चाहिए.
बीसीकेयू के संजय शर्मा ने कहा कि ठेका मजदूरों के साथ अब तक सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है, इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सभा को बासुदेव साव, आरपी सिंह चंदेल, एमपी वर्मा, आरएन सिंह, अशोक समेत अर्जुन सिंह ने संबोधित किया. मौके पर भगवान दास, बीएन राय, अनिरुद्ध सिंह, संजय कुमार, सुशील सिंह, रवींद्र विश्वकर्मा, परीक्षा सिंह, रेवा साव, प्रभु पासवान, राजेंद्र प्रसाद सिंह, आशाराम बेदिया, जयप्रकाश पोद्दार, सुनील, उमेश सिंह, गोपाल, संतोष करमाली, दशरथ सिंह, अजहरूद्दीन अंसारी, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.