घाटोटांड़ : सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में काम करनेवाले ठेका मजदूरों को बोनस देने सहित हाई पावर कमेटी के फैसले को लागू कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को सीटू के बैनर तले सीसीएल हजारीबाग क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से ठेका मजदूर सहित सीटू से संबद्ध एनसीओइए व बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन (सीटू) में लिए गये फैसले के मुताबिक क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि हाई पावर कमेटी द्वारा तय वेतन सहित बोनस का भुगतान अभी तक सीसीएल की किसी परियोजना में नहीं किया जा रहा है. यदि प्रबंधन मजदूरों को उनका वाजिब हक नहीं देगा, तो यूनियन आंदोलन करेगी. प्रदर्शन में बसंत कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, बलभद्र दास, प्रभात कुमार, फरहरी महतो, राजेंद्र, हीरा यादव, अशोक महतो, प्रयाग महतो आदि शामिल थे.