रामगढ़ : रांची रेलवे के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को रामगढ़ स्टेशन पर बेटिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान से स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. अभियान में एसीएम अर्जुन मजूमदार, डी चटर्जी व एसएम एसएम खान मौजूद थे.
अभियान दल ने आद्रा-बरकाकाना ट्रेन नंबर-58621, रांची- चोपन ट्रेन नंबर 18613, जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 8102 में बेटिकट सफर करनेवाले यात्रियों की धरपकड़ की. इसमें सबसे अधिक आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. इसमें काफी संख्या में बेटिकट विद्यार्थी को भी पकड़ा गया. अभियान दल ने जुर्माना कर यात्रियों को छोड़ा. पत्रकारों से बातचीत में सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा इस तरह का अभियान समय-समय पर चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि तीनों ट्रेन से 63 बेटिकट यात्रियों पर 16955 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस अभियान में आरपीएफ के 25 जवान व 30 टीटीइ को लगाया गया था.