चीन तक पहुंचा दुलमी की मीना देवी का हुनरफोटो फाइल : 14 चितरपुर एच – मीना देव सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर कई महिलाअों को स्वरोजगार से जोड़ा है उद्यमी महिला ने. सुरेंद्र / बासुदेव. दुलमी. दुलमी गांव निवासी मीना देवी (पति मनोज प्रजापति) ने वर्ष 2010 में चीन के संघाई शहर में झारक्राफट के तहत झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. जिसमें उन्होंने इस शहर में एक माह तक सिलाई, कढ़ाई, कपड़े का स्टॉल लगा कर प्रदर्शनी लगाया था. जिससे प्रभावित होकर चीन की महिलाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मीना से सिलाई, कढ़ाई सीखी व भारत के झारखंड राज्य का गुणगान किया. चीन से लौटने के बाद मीना ने दस हजार महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाया. उन्होंने बताया कि 2008 में झारक्राफ्ट द्वारा कोलकाता में 30 महिलाओं के साथ प्रशिक्षण दिया गया था. जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. तत्पश्चात झारक्राफट के संचालक ने मीना को विभिन्न जिलों में महिलाओं को प्रशिक्षित करने की भी जिम्मेवारी सौंपी. जिसके तहत उन्होंने रांची, रामगढ़, हजारीबाग, देवघर, पलामू, बोकारो आदि शहरों में घूम घूम कर सिलाई कढ़ाई सिखा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया. उन्होंने बताया कि आज गृहणी महिलाएं भी स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर रोजगार कमा रही है. उन्होंने बताया कि मेरी सोच है कि प्रत्येक बेरोजगार महिला को विभिन्न संस्थाओं से जोड़ कर कुटीर उद्योग, मुर्गी पालन, गाय पालन, पापड़, अगरबत्ती का का प्रशिक्षण करा कर उन्हें रोजगार दिलाया जा सके. इनका मानना है कि अगर हौसला बुलंद हो, तो कठिन से कठिन रास्ता भी आसान नजर आता है. महिलाएं आज किसी से पीछे नहीं है. सिर्फ उन्हें प्रोत्साहन करने की आवश्यकता है. वे अपना आदर्श अपने पति मनोज को मानती है. इन्हें उद्योग मंत्री झारखंड सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है. वे 1996 से लेकर अब तक समाज सेवा कार्य से जुड़ी हुई है. आज मीना के जज्बे को लोग सलाम कर रहे है. साथ ही वे महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनी हुई है. प्रखंड की सहिया है मीना मीना देवी दुलमी प्रखंड की सहिया के रुप में कार्यरत है. वे लोगों को प्रशिक्षण देने के साथ – साथ योग से जोड़ रही है. साथ ही सभी घरों में शौचालय निर्माण करने में भी सहयोग कर रही है. इनका कहना है कि घर में शौचालय बनने से महिलाओं को खुले में शौच नहीं करना पड़ेगा और महिलाएं शर्मिंदगी महसूस नहीं करेगी.
BREAKING NEWS
चीन तक पहुंचा दुलमी की मीना देवी का हुनर
चीन तक पहुंचा दुलमी की मीना देवी का हुनरफोटो फाइल : 14 चितरपुर एच – मीना देव सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर कई महिलाअों को स्वरोजगार से जोड़ा है उद्यमी महिला ने. सुरेंद्र / बासुदेव. दुलमी. दुलमी गांव निवासी मीना देवी (पति मनोज प्रजापति) ने वर्ष 2010 में चीन के संघाई शहर में झारक्राफट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement