लीड) 15- 20 मिनट में ही पुलिस ने दंगाइयों पर पाया काबू फ्लैग-दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर पुलिस ने की मॉक ड्रिलपुलिसकर्मियों के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी, पत्थर चलायामॉक ड्रिल देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़फोटो फाइल 14आर-एच- मॉक रिहर्सल में निर्देश देते एसपी, 14आर-आई-जमा पुलिस कर्मी व जानकारी देते इंसपेक्टर गोपीनाथ, 14आर-जे-जमा दंगाई. 14आर-के -कार्रवाई करती पुलिस रामगढ़. शहर के सुभाष चौक पर बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे अचानक अफरा-तफरी हो गयी. कहीं से 25-30 की संख्या में युवक सुभाष चाैक पर आ गये. उनके हाथों में लाठी-डंडा व पत्थर था. सभी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. युवक में कुछ ने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस सख्ती दिखाते हुए दंगाइयों की ओर बढ़ी. पुलिस को आते देख सभी दंगाई वहां से इधर-उधर हो गये. पुलिस ने 15 से 20 मिनट की कार्रवाई में ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. मॉक रिहर्सल के कारण रोका गया यातायात किसी प्रकार के अनधिकृत मजमा लगाने व दंगा फैलने की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने बुधवार को सुभाष चौक पर इसका मॉक रिहर्सल किया. इसके लिये पुलिस के ही 35 जवानों ने दंगाइयों की तरह कार्रवाई की. इस दौरान इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने माइक से लोगों को लगातार जानकारी दे रहे थे कि यह किसी प्रकार का घटना नहीं, बल्कि किसी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर किया गया अभ्यास है. इसे लोग वाहन को रोक कर देख सकते हैं. इसी मॉक रिहर्सल को लेकर कुछ देर के लिए यातायात सुभाष चौक पर रूक गया. मॉक रिहसॅल के बाद पुलिस के जवानों ने एक -दूसरे से हाथ मिलाकर वहां से चले गये. मॉक रिहर्सल में शामिल पुलिस के जवान सेफ्टी लिबास में थे. दंगा नियंत्रण टीम का किया है गठन : एसपीजिला पुलिस ने दंगा नियंत्रण टीम बनायी है. यह टीम किसी भी प्रकार के अनावश्यक स्थिति से निपटने के लिए बनायी गयी है. त्योहार व आनेवाले पंचायत चुनाव को देखते हुए इस टीम का गठन किया गया है. उक्त बातें एसपी रामगढ़ डॉ एम तमिलवाणन ने पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि नाजायज ढंग से मजमा लगा कर लोगों को परेशान करने वाली किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मॉक रिहर्सल में 35 जवान, एक पदाधिकारी व दो टीयर गैस को लगाया गया था. मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार, सार्जेंट मुकेश कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
लीड) 15- 20 मिनट में ही पुलिस ने दंगाइयों पर पाया काबू
लीड) 15- 20 मिनट में ही पुलिस ने दंगाइयों पर पाया काबू फ्लैग-दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर पुलिस ने की मॉक ड्रिलपुलिसकर्मियों के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी, पत्थर चलायामॉक ड्रिल देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़फोटो फाइल 14आर-एच- मॉक रिहर्सल में निर्देश देते एसपी, 14आर-आई-जमा पुलिस कर्मी व जानकारी देते इंसपेक्टर गोपीनाथ, 14आर-जे-जमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement