घाटोटांड़. कोयला परिवहन कंपनी में काम करने वाले मुंशियों ने बुधवार को परेज में बैठक कर बोनस नहीं मिलने पर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में कोयला परिवहन कार्य से जुड़ी जेजीएमजेभी कंपनी में काम कर रहे मुंशियों ने कंपनी से दुर्गा पूजा के अवसर पर बोनस की मांग की.
परंतु कंपनी प्रबंधन ने बोनस देने से मना कर दिया. इससे क्षुब्ध मुंशियों ने बैठक में इस पर विचार करते हुए बोनस की मांग को लेकर 15 अक्तूबर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. बैठक में महावीर साव, मो मिन्हाज, सुरेश तुरी, महावीर मांझी, मेघनाथ तुरी, महादेव टुडू, राजेश आदि शामिल थे.