गिद्दी(हजारीबाग).अंडर लोडिंग कोयला ढुलाई भाड़ा निर्धारण की मांग को लेकर बुधवार को हुई वार्ता के बाद छोटानागपुर ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन ने 14 दिनों से चल रही हड़ताल को वापस ले लिया. जीआरपीएल ट्रांसपोर्टर व एसोसिएशन के बीच वार्ता में तापिन नार्थ कोलियरी से तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया तक कोयला ढुलाई के लिए 261 रुपये प्रति टन भाड़ा देने पर सहमति हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष पच्चू राणा ने कहा कि यह समझौता सम्मानजनक है.
सभी मालिकों की सहमति लेने के बाद ही समझौते पर फैसला लिया गया है. पच्चू राणा ने कहा कि अन्य मांगों पर भी विचार किया गया है. वार्ता में ट्रांसपोर्टर की ओर से तिलकराज मंगलम, विनोद पाटनी तथा एसोसिएशन की ओर से वाहन मालिक खेदन प्रसाद साहू, बसंत प्रसाद, सुरेश सिंह, सुबेदार महतो, विनोद कुमार, कौलेश्वर रजवार, नंदकिशोर प्रसाद, राजदीप प्रसाद, महेंद्र प्रसाद साहू, कार्तिक मंडल, दासो महतो, रशीद अंसारी, हरिशंकर प्रसाद साहू, चरकू महतो, वृजमोहन साहू, श्रवण पाठक, नरेश साहू, श्याम प्रसाद, सेवा महतो, मोहन महतो आदि शामिल थे.