17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंजर भूमि में हरियाली आयी

बंजर भूमि में हरियाली आयीटपक सिंचाई प्रणाली पद्धति से मिली सफलताफोटो फाइल : 13 चितरपुर एम, एन फसल के साथ एवं टपक सिंचाई को दिखाते किसानसोनडीमरा . मेहनत कभी किसी का मोहताज नहीं होता है. मन दृढ़ इच्छा शक्ति और कुछ करने की तमन्ना हो तो कठिन से कठिन कार्य आसान हो जाता है. उक्त […]

बंजर भूमि में हरियाली आयीटपक सिंचाई प्रणाली पद्धति से मिली सफलताफोटो फाइल : 13 चितरपुर एम, एन फसल के साथ एवं टपक सिंचाई को दिखाते किसानसोनडीमरा . मेहनत कभी किसी का मोहताज नहीं होता है. मन दृढ़ इच्छा शक्ति और कुछ करने की तमन्ना हो तो कठिन से कठिन कार्य आसान हो जाता है. उक्त कहावत को रम्हारु निवासी रामनाथ महतो ने चरितार्थ किया है. जानकारी के अनुसार रामनाथ ने लगभग एक एकड़ बंजर भूमि में टपक सिंचाई प्रणाली पद्धति के तहत मिश्रित फसल लगायी है. इसमें एक साथ फरसबीन, टमाटर, खीरा, कदू आदि फसल की है. इस दौरान किसान श्री महतो ने बताया कि टपक सिंचाई के माध्यम से फसल में बूंद दो बूंद पानी पड़ता है. जिससे पानी की बरबादी भी नहीं होती है और कम पानी में ही फसल की अच्छी उपज हो जाती है. साथ ही खर पतवार भी नहीं निकलता है. बूंद – बूंद पानी गिरने से सीधे फसलों के जड़ में जाता है. जिससे फसलों में हमेशा नमी बनी रहती है और उपज भी अधिक होता है. उन्होंने बताया कि टपक सिंचाई के माध्यम से वह खेती करता है. जिससे एक माह में आठ से दस हजार रुपये की आमदनी होती है. जिससे उनके परिजनों का भरण – पोषण होता है. उन्होंने बताया कि टपक सिंचाई के बदौलत ही आज वे अपना ट्रैक्टर खरीद कर दूसरे कार्य में लगाया है. इस नयी तकनीक को देखने के लिए दूर – दराज से किसान रामनाथ के फसलों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें