कुजू : शारदीय नवरात्र पूजा मंगलवार से कलश स्थापना से प्रारंभ हो रही है. नवरात्र को लेकर कुजू कोयलांचल वासियों ने अपने अपने घरों में कलश स्थापना को लेकर पूजा की तैयारी पूरी कर ली है. क्षेत्र के मां दुर्गा मंदिर में नवरात्र का पाठ प्रारंभ होगा. देर शाम तक पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर दुकानों में भीड़ लगी रही.
इधर मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा का अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कलश स्थापन से लेकर नवमी पूजा तक मां के नौ रूप की पूजा प्रतिदिन होती है. क्षेत्र के कुजू, तोपा, आरा, सारूबेड़ा, सांडी, बोंगाबार, दिगवार, करमा, कुजू बंगाली टोला, मुरपा, कुजू कोलियरी, पिंडरा में पूजा पंडाल को विभिन्न मंदिरों का रूप देकर तैयार किया जा रहा है.