दुलमी : दुलमी – प्रियातु पथ के दुलमी बाजार टांड़ उपरैली के समीप ऑटो पलटने से सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है. उसे रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. बताया जाता है कि सफेद मिट्टी लेकर विलेश्वरी कुमारी, सीता देवी, प्रमीला देवी, सोमरी, पनेश्वरी देवी व शांति देवी ऑटो से सोसो जा रही थी. इस बीच उपरैली के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
इसमें सभी महिलाएं ऑटो से दब कर घायल हो गयी. उधर, ग्रामीणों के प्रयास से घायलों को बाहर निकाल कर इलाज कराया गया. पनेश्वरी देवी की हालत गंभीर बतायी जाती है. बताते चले कि दो दिन पूर्व जमीरा में ऑटो पलटने से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी थी. दो मोटरसाइकिल टक्कर में छह घायलचितरपुर.रामगढ़ – बोकारो मार्ग के रोशन लाइन होटल के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में छह लोग घायल हो गये.
इसमें एक बच्ची की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि अपाची व पल्सर मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें सभी लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.