28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनकी पंचायत : अधूरा है पंचायत सचिवालय

कनकी पंचायत : अधूरा है पंचायत सचिवालय फैक्ट शीट कनकी पंचायत में मतदाताओं की संख्या है 4448 विकास के कई कार्य अधूरे हैं लाखों की लागत से बन कर तैयार है स्वास्थ्य उपकेंद्र बिजली नहीं मिलने से तीन लघु जलमीनार बेकार हैचेकडैम का कार्य अधूरा है विकास कार्य हमने ईमानदारीपूर्वक किया है : पूनम देवी […]

कनकी पंचायत : अधूरा है पंचायत सचिवालय फैक्ट शीट कनकी पंचायत में मतदाताओं की संख्या है 4448 विकास के कई कार्य अधूरे हैं लाखों की लागत से बन कर तैयार है स्वास्थ्य उपकेंद्र बिजली नहीं मिलने से तीन लघु जलमीनार बेकार हैचेकडैम का कार्य अधूरा है विकास कार्य हमने ईमानदारीपूर्वक किया है : पूनम देवी पंचायत में विकास कार्य अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुआ : सरोजफोटो 7गिद्दी1-अधूरा पड़ा हुआ है पंचायत सचिवालय 7गिद्दी2,3-ग्रामीण चीनी व सरयू7गिद्दी4-मुखिया पूनम देवी गिद्दी(हजारीबाग). कनकी पंचायत में सरकारी योजना के तहत विकास के कई कार्य हुए हैं, लेकिन चेकडैम सहित कुछ कार्य वर्षों से अधूरे हैं. पंचायत में मतदाताओं की संख्या 4448 है. इसमें 2413 पुरुष व 2035 महिला मतदाता है. विधायक मद व सरकारी योजना के कई कार्य यहां पर लंबित पड़े हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्र यहां एक वर्ष से अधिक बनकर तैयार है, लेकिन उपयोग नहीं हो रहा है. पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य दो वर्ष पहले शुरू किया गया था, लेकिन कार्य अभी भी अधूरा है. लोगों ने बताया कि इसका निर्माण कार्य मनरेगा योजना से हो रहा है. पैसा समय पर नहीं मिल रहा है. कनकी पंचायत में तीन लघु जलमीनार बन कर तैयार है. बिजली नहीं मिलने के कारण इस जलमीनार से लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कनकी पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने बताया कि 13वीं वित्त योजना से पंचायत को लगभग 16-17 लाख रुपये मिले थे. इस पैसे से पंचायत में कई जगहों पर पीसीसी पथ व चबूतरा का निर्माण किया गया है. पंचायत के सभी टोलों में चापानल की मरम्मति की गयी है. मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना से लगभग सात लाख रुपये मिले हैं. इस पैसे से भी पीसीसी पथ का निर्माण किया गया है. मुखिया पूनम देवी ने कहा कि जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए हमने पंचायत में विकास कार्य ईमानदारी पूर्वक किया है. चुनाव में दूसरे स्थान पर रही सरोज देवी का कहना है कि पंचायत में लोगों के अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य नहीं हुए हैं. ग्रामीणों ने कहा : पंचायत के ग्रामीण सरयू राम व केतर मुंडा ने कहा कि पंचायत में कार्य के कार्य हुए हैं. चीनी यादव ने कहा कि पंचायत में अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य नहीं हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें