रजरप्पा के कोयला से बंगाल में हो रहा है कारोबार रजरप्पा प्रोजेक्ट व भुचूंगडीह की खदान से कोयले की निकासी कर सैकड़ों टन कोयला डाकागढ़ा पहुंचाया जाता हैयहां से कोयले को बंगाल के दुबड़ा भेजा जाता है फोटो फाइल : 6 चितरपुर सी साइकिल से कोयला ले जाते लोग गोला / रजरप्पा.रामगढ़ जिला पुलिस द्वारा कोयला तस्करी पर रोक लगाने की कोशिश के बावजूद गोला व पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र के डाकागढ़ा में कोयला तस्करी चरम पर है. यहां पर प्रतिदिन साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल व मारुति वैन से अवैध कोयला पहुंचाया जाता है. इसके बाद फिर यहां से ट्रकों के माध्यम से पश्चिम बंगाल के दुबड़ा सहित कई जगहों में भेजा जाता है. जानकारी के अनुसार, रजरप्पा प्रोजेक्ट व भुचूंगडीह की खदान से अवैध कोयला की निकासी कर प्रतिदिन सैकड़ों टन कोयला डाकागढ़ा पहुंचाया जाता है. रामगढ़ – मुरी मार्ग में सुबह से लेकर देर रात तक साइकिल द्वारा कोयला ढोने वालों का तांता लगे रहता है. ये लोग रजरप्पा सहित आस पास के क्षेत्रों से अवैध उत्खनन कर प्रतिदिन दो हजार साइकिलों, मोटरसाइकिल व स्कूटरों से कोयला ढोते हैं. तस्करों पर हुआ है मामला दर्ज रजरप्पा थाना में डाकागढ़ा के दो कोयला तस्कर बलू थानेदार व नारायण सिंह पर 22 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था. इसमें कहा गया था कि इन लोगों द्वारा रजरप्पा प्रोजेक्ट के खदानों से मोटरसाइकिल से कोयला चोरी करा कर डाकगढ़ा पहुंचाया जाता है. स्टीम कोयले की चोरी कर इसका अवैध व्यापार किया जा रहा है. डाकागढ़ा में तस्करों के कई डिपो चलाये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
रजरप्पा के कोयला से बंगाल में हो रहा है कारोबार
रजरप्पा के कोयला से बंगाल में हो रहा है कारोबार रजरप्पा प्रोजेक्ट व भुचूंगडीह की खदान से कोयले की निकासी कर सैकड़ों टन कोयला डाकागढ़ा पहुंचाया जाता हैयहां से कोयले को बंगाल के दुबड़ा भेजा जाता है फोटो फाइल : 6 चितरपुर सी साइकिल से कोयला ले जाते लोग गोला / रजरप्पा.रामगढ़ जिला पुलिस द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement