चोरों ने डिक्की से उड़ाये 25 हजाररामगढ़. एसबीआइ मुख्य शाखा के सामने खड़ी मोटरसाइकिल (जेएच 02एबी-9478) की डिक्की से चोरों ने 25 हजार नकद व कागजात उड़ा लिये. इस संबध में भुक्तभोगी बनखेता-चुटूपालू (दोहाकातू) निवासी सहायक शिक्षक विजय कुमार मुंडा (पिता स्व बल्लू मुंडा) ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि वह सोमवार अपराह्न करीब 3:20 बजे एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर में मोटरसाइकिल खड़ी कर राशि जमा करने बैंक में गये थे. इसी दौरान चोरों ने डिक्की में रखे 25 हजार नकद समेत कई कागजात की चोरी कर ली. कागजातों में आधार कार्ड, वोटर आइडी, गाड़ी के पेपर, ग्रामीण बैंक का पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जमीन का पेपर, पेन कार्ड व आइ कार्ड आदि शामिल है.
चोरों ने डक्किी से उड़ाये 25 हजार
चोरों ने डिक्की से उड़ाये 25 हजाररामगढ़. एसबीआइ मुख्य शाखा के सामने खड़ी मोटरसाइकिल (जेएच 02एबी-9478) की डिक्की से चोरों ने 25 हजार नकद व कागजात उड़ा लिये. इस संबध में भुक्तभोगी बनखेता-चुटूपालू (दोहाकातू) निवासी सहायक शिक्षक विजय कुमार मुंडा (पिता स्व बल्लू मुंडा) ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement