एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी आगे की रणनीति के लिए डंपर मालिकों ने की बैठक चैनपुर.झारखंड ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन द्वारा अंडर लोड डंपरों का भाड़ा तय करने सहित अन्य मांगों को लेकर चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. आंदोलन की समीक्षा एवं आगे की रूप रेखा तय करने को लेकर सोमवार को एनआर साइडिंग मैदान में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार साहू ने की. संचालन मधु साव ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल तापीन एवं परेज सहित विभिन्न कोलियरियों से तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया तक कोयला ढुलाई का टेंडर हुआ है. इस टेंडर में अंडरलोड का भाड़ा टीवीएनएल प्रबंधन ने अच्छा दिया है. एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्टर से तापीन नॉर्थ से 35 रुपये छोड़ कर 285 रुपये तथा परेज कोलियरी से 255 रुपये भाड़ा तय करने की मांग की है. वक्ताओं ने कहा कि अंडरलोड के सवाल पर विगत 25 दिसंबर 2014 से 18 दिनों तक अनिश्चितकालीन आंदोलन किया गया था. इसके बाद हुई त्रिपक्षीय वार्ता में कहा गया था कि अंडरलोड का भाड़ा अच्छा दिया जायेगा. इस बार ठेकेदार को अच्छा रेट मिलने के बाद भी ठेकेदार डंपर मालिकों को अच्छा रेट देने में आनाकानी कर रहे हैं. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राणा, उमेश प्रसाद, नागेश्वर राणा, सुरेंद्र प्रसाद, सुरेश साव, सोचन साव, ओमप्रकाश प्रसाद, धनेश्वर महतो, मो नौशाद, प्रकाश गुप्ता, सुवेदार महतो, तालेश्वर प्रसाद, जयनंदन प्रसाद, रवि राणा, चिंटु राणा, गोवर्धन मांझी आदि उपस्थित थे.
एसोसिएशन का अनश्चितिकालीन आंदोलन जारी
एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी आगे की रणनीति के लिए डंपर मालिकों ने की बैठक चैनपुर.झारखंड ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन द्वारा अंडर लोड डंपरों का भाड़ा तय करने सहित अन्य मांगों को लेकर चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. आंदोलन की समीक्षा एवं आगे की रूप रेखा तय करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement