28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी को लेकर झामुमो ने किया प्रदर्शन

नाैकरी को लेकर झामुमो ने किया प्रदर्शन फोटो फाइल : 5 चितरपुर सी कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाध्यक्ष रजरप्पा. झामुमो चितरपुर प्रखंड समिति ने रजरप्पा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें परियोजना से हुए विस्थापित व प्रभावित रैयतों को नौकरी, मुआवजा सहित 28 सूत्री मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा गया. इसमें जहरीली […]

नाैकरी को लेकर झामुमो ने किया प्रदर्शन फोटो फाइल : 5 चितरपुर सी कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाध्यक्ष रजरप्पा. झामुमो चितरपुर प्रखंड समिति ने रजरप्पा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें परियोजना से हुए विस्थापित व प्रभावित रैयतों को नौकरी, मुआवजा सहित 28 सूत्री मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा गया. इसमें जहरीली छाई गिराने पर रोक लगाने, स्लरी लोडिंग में महिलाओं को भागीदारी देने, भुचूंगडीह में शॉपिंग सेंटर का निर्माण कराने आदि मांगें शामिल हैं. प्रबंधक से 15 दिन के अंदर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा कि प्रबंधन विस्थापितों व रैयतों का शोषण बंद करे. मौके पर जिला सचिव अनमोल सिंह, भुनू महतो, एतो वास्के, सोहन मांझी, महेंद्र मिस्त्री, राजमोहन महतो, बरतू करमाली, कृति करमाली, चेतन महतो, रामरतन करमाली, भीम महतो, जगन्नाथ महतो, मेहीलाल मांझी, सुखदेव करमाली, जीतलाल टुडू, देवकी महतो, हरीलाल मांझी, रामदेव, मगन मरांडी, प्रकाश महतो, अनूप महतो, दीपक महतो, हरीचरण मुंडा, कपिलदेव महतो, किशुन किस्कू, बाबू दास किस्कू, सागर रजवार, रमेश, गौतम, हेमंत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें