– हजारीबाग लोस क्षेत्र में होगा प्राथमिक सदस्यों का सम्मलेन
– बूथ समितियों की समीक्षा के बाद होगा पुनर्गठन
रामगढ़ : झारखंड में 15 नवंबर से 22 नवंबर के बीच नरेंद्र मोदी की रैली व आम–सभा करने के लिए समय मांगा गया है. यह रैली अभूतपूर्व होगी. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि मिशन 2014 के तहत भाजपा ने पूर्ण बहुमत के लिए बनायी गयी रणनीति के तहत काम शुरू कर दिया है.
इसके तहत झारखंड में सभी बूथ समितियों की समीक्षा के साथ–साथ आवश्यकता पड़ने पर पुनर्गठन किया जा रहा है. जिला स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन राज्य के 10 जिलों में संपन्न करा लिया गया है.
अब प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बड़े प्रखंडों को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत पतरातू व मांडू प्रखंड को बांटने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश जिलाध्यक्ष को दिया गया है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण चंद्र भौमिक उपस्थित थे.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में होगा प्राथमिक सदस्यों का क्षेत्रवार सम्मेलन : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन के लिए तिथि की घोषणा गुरुवार को प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के संयोजक प्रकाश मिश्र ने की. बताया गया कि हजारीबाग जिला में 20 अक्तूबर को चौपारण, 21 अक्तूबर को हजारीबाग सदर व दारू प्रखंड, 22 अक्तूबर को केरेडारी, 23 अक्तूबर को कटकम सांडी, 27 अक्तूबर को विष्णुगढ़, 28 अक्तूबर को हजारीबाग नगर, 29 अक्तूबर को बड़कागांव, 30 अक्तूबर को कटकमदाग, 31 अक्तूबर को चुरचू व डाड़ी प्रखंड में प्राथमिक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.
रामगढ़ जिला में 12 नवंबर को दुलमी व चितरपुर प्रखंड, 13 नवंबर को गोला प्रखंड, 14 नवंबर को रामगढ़ प्रखंड व रामगढ़ नगर, 17 नवंबर को मांडू तथा 18 नवंबर को पतरातू प्रखंड में प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.