सिल्ली : पिछले चार दिन से हो रही बारिश से सब्जियों की कीमत आसमान पर चढ़ गयी हैं. मंगलवार को फूलगोभी 80 रुपये, बंधागोभी 40, परवल 35, बोदी 40, भिंडी 40, बैंगन 35, मूली 20, आलू 15 रुपये और प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिका.
व्यापारियों का कहना है कि आनेवाले समय में सब्जी के भाव में और तेजी आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अभी बंगाल से परवल व बंधागोभी की आपूर्ति हो रही है.