रामगढ़ : मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा के तत्वावधान में शनिवार को जैन भवन में दो दिवसीय तीज मेले का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन महिला चिकित्सक डॉ सौम्या जैन ने किया. मौके पर डॉ सौम्या जैन ने तीज के महत्व को बताते हुए कहा कि मेले से लोगों में उत्साह का संचालन होता है.
तीज मेले में रांची कोलकाता, जयपुर आदि जगहों से आयी महिलाओं ने चांदी के सामान, साड़ियां, सूट, राखियां, स्वेटर, बेड शीट व गिफ्ट आइटम के स्टॉल लगाये गये हैं. साथ ही चाट, पावभाजी, शीतल पेय, आइसक्रीम आदि के स्टॉल भी लगाये गये है.
मेला दो अगस्त को भी जारी रहेगा. तीज मेले में समिति द्वारा बुलबुल अग्रवाल व नयना मेवाड़ को कुकिंग क्लास लेने के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर अरुणा जैन, उषा जैन, रीना अग्रवाल, उषा परशुराम पुरिया, रेखा अग्रवाल, द्रोपदी बेरलिया, ममता अग्रवाल, रेखा मित्तल, मीना अग्रवाल, सुनीला शर्मा, विनिता गोयनका, पुष्पा अग्रवाल, उर्मिला साह, शीतल अग्रवाल, संगीता बुधिया, शालू जैन, सीमा मित्तल, पुष्पा अग्रवाल, मीना गोयल समेत अनेक महिलाएं मौजूद थी.