Advertisement
विभिन्न जगहों पर शोक सभा आयोजित कर डॉ कलाम को दी गयी श्रद्धांजलि
बच्चों ने कलाम को दी श्रद्धांजलि उरीमारी : पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर कोयलांचल के विभिन्न स्कूलों में शोक सभा का आयोजन किया गया. कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी. उरीमारी के भारत भारती स्कूल में दो मिनट के शोक सभा का आयोजन किया गया. सचिव गोपाल प्रसाद यादव ने […]
बच्चों ने कलाम को दी श्रद्धांजलि
उरीमारी : पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर कोयलांचल के विभिन्न स्कूलों में शोक सभा का आयोजन किया गया. कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी. उरीमारी के भारत भारती स्कूल में दो मिनट के शोक सभा का आयोजन किया गया. सचिव गोपाल प्रसाद यादव ने कहा कि देश ने आम लोगों के राष्ट्रपति रहे वैज्ञानिक व शिक्षक डॉ कलाम को खो दिया है. उन्होंने कहा कि इस शोक के तहत बुधवार को स्कूल में अवकाश रहेगा. मौके पर प्रधानाध्यापिका निवेदिता लहिरी, माहे आलम, कल्याण रॉय, रेणु सिन्हा, बीएस कला आदि उपस्थित थे.
इधर, सयाल के एमआरएफ स्कूल में प्रधानाध्यापक मो इरफान के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन करने के बाद छुट्टी दे दी गयी. उरीमारी के डीएवी पब्लिक स्कूल, सयाल के चिल्ड्रेन पाराडाइज, उरीमारी के आदिवासी उच्च विद्यालय, उरीमारी बगरैया में शांति निकेतन विद्यालय में भी शोक सभा का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक नरेश करमाली ने शोक व्यक्त किया.
रामगढ़. रामगढ़ महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक सभा हुई. शोक सभा की अध्यक्षता डॉ डीके मंडल ने की.
शोक सभा में डॉ केके पंडित ने कहा कि डॉ कलाम पर देश को गर्व है. शोक सभा में डॉ सुशीला चौहान, डॉ रेखा प्रसाद, डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ अनामिका, डॉ दीपशिखा भट्टाचार्य, डॉ कामना राय, डॉ नरेंद्र प्रसाद, प्रो गोपी राम, प्रो सविता, किशुन महतो, प्रो रत्ना पांडेय, सुंदर लाल महतो, सरयू महतो, डॉ बलवंती मिंज, डॉ विजेता तिग्गा आदि मौजूद थे.
रामगढ़. झारखंड सेवा मंच के तत्वावधान में एनजीओ के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को मुर्राम कला स्थित आशीर्वाद कार्यालय में हुई. बैठक में पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मंच के अध्यक्ष सरोज गिरी ने देश की बड़ी क्षति बताया. शोक सभा में भाई धन्य मसीह, देवेंद्र सिंह सलूजा (सीटू), शिव कुमार गुप्ता, रवि अग्रवाल, आलोक कुमार, विवेक कुमार, जीत सिंह, होरिल रजक मो नसीम, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे.
रामगढ़. बासुदेव महतो की अध्यक्षता में भाकपा ने शोक सभा की. शोक सभा में डॉ कलाम को श्रद्धांजलि दी गयी. शोक सभा में किसान सभा के राज्य सचिव मंगल ओहदार, एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक आदि मौजूद थे.
घाटोटांड़.मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित चिकित्सक डॉ सैयद शाकिर अली ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है. इसके अलावा श्रमिक नेता रामजीत सिंह, अगम कुमार सिंह, बलभद्र दास, राजेश कुमार, अशोक गंझू, जिप सदस्य योधेश्वर सिंह, मुखिया मीना देवी, सोनू सिंह, अशोक सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, इजराइल मियां, संतोष प्रसाद, मनोज कुमार, बालेश्वर महतो, अशोक गुप्ता, कमलेश, लक्ष्मी नारायण सिंह आदि ने भी शोक व्यक्त किया है.
भुरकुंडा. पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर झारखंड मुक्ति मोरचा ने शोक जताया है. थाना चौक भुरकुंडा स्थित कार्यालय में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन दिवंगत की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोक सभा में केंद्रीय सदस्य जग्गू घांसी, प्रखंड सह सचिव मुकेश राउत, विजय गोस्वामी, शशि महतो, अंजन मेहता, मुसलिम अंसारी, शौकत अंसारी, आकाश चौधरी, साउद अंसारी, शशि गुप्ता, कमलेश प्रसाद, पप्पू खान, बबलू ठाकुर, उमेश राम आदि शामिल थे.
पतरातू. हिंद मजदूर किसान पंचायत की बैठक मंगलवार को पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में हुई. इस अवसर पर शोक सभा हुई. इसमें पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर दुख व्यक्त किया गया. पंजाब के दीनानगर में हुए आतंकी हमले में शहीद एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह समेत चार पुलिस कर्मी व तीन नागरिकों की मृत्यु पर दुख जताया गया. बैठक में शोक सभा का आयोजन कर सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
मौके पर मजदूर नेता ललन सिंह, अशोक महतो, रघुवीर यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह, विजय राय, गोपाल महतो, जगदीश महतो, अजंता साव, राजेंद्र मुंडा, इमताज, चरका महतो, विजय कुमार, भुनेश्वर सिंह, विनोद पांडे, विनोद यादव आदि उपस्थित थे.
नयानगर. बरकाकाना के विभिन्न स्कूलों में शोक सभा हुई. शोक सभा के बाद स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी.
गिद्दी(हजारीबाग) : किसान मजदूर इंटर महाविद्यालय, गिद्दी सी में मंगलवार को शोक सभा हुई. इसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तथा पंजाब के गुरुदासपुर जिले में आतंकी हमले में मारे गये एसपी व जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में महाविद्यालय के प्राचार्य डालेश कुमार चौधरी, प्रो डॉ अवधेश कुमार गुप्ता, रेशमलाल महतो, विक्रांत राम, अरुण रजक, रूपा कुमारी, युगल महतो, उमेश महतो, सुखदेव महतो, नारायण महतो आदि उपस्थित थे.
कुजू.भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर मंगलवार को कुजू ट्रांसपोर्ट नगर में कोयला व्यवसायियों ने शोक व्यक्त किया. मौके पर काशीनाथ महतो, मनोज अग्रवाल, संजय मोदी, राजेश अग्रवाल, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, अमित बेलथरिया, धनंजय सिंह, पीएन शर्मा, महावीर प्रजापति, रवि कुमार सिंह, सहदेव मंडल, जाफर, शम्मी साहू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement