पतरातू.बिहार के गया से भटकी हुई दो युवतियां पतरातू थाने पहुंची. युवतियों में संजु कुमारी व दयामनी शामिल हंै. ये कोरमा गांव, थाना चंदौरी जिला गया की रहनेवाली हैं. युवतियों ने बताया कि वे गेस पेपर व कपड़ा खरीदने के लिए गया चौक जा रही थी. इसी बीच एक औरत उन्हें मिली और बात करते-करते उन्हें कुछ खिला दी.
वे दोनों बुधवार को सुबह सात बजे पलामू एक्सप्रेस से पतरातू स्टेशन उतरी. भटकते हुए वे श्रम कल्याण केंद्र के आसपास पहुंची. यहां लोगों को जानकारी देने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों को थाने ले गयी. पूछताछ के अनुसार पतरातू पुलिस ने चंदौली थाना प्रभारी से संपर्क कर पूरी जानकारी दी. इसके बाद युवतियों की पहचान करायी गयी. पुलिस युवतियों को थाने में रखी है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.