15बीएचयू-6-अतिथियों के साथ दोनों टीम के खिलाड़ी.पीटीपीएस ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट.भदानीनगर. जेके स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आइएजी फुटबॉल मैदान में चल रहे जगदीश बेदिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को स्पोर्टिंग क्लब घुटूवा व मिलन स्पोर्टिंग क्लब पीटीपीएस के बीच खेला गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष मनोज राम व विशिष्ट अतिथि मुखिया जगदीश बेदिया ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री राम ने कहा कि प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलने का कुछ और ही मजा है. हार-जीत तो लगी ही रहती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावानों की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित करने की. फाइनल मैच पीटीपीएस की टीम ने 6-5 गोल से जीत लिया. मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार मो इकबाल व सीरीज का पुरस्कार उमेश्वर कुमार को दिया गया. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी व शील्ड देकर पुरस्कृत किया. मौके पर आजाद अंसारी, विंदेश बेदिया, चंद्रिका चौधरी, शंकर मांझी, संजय कुमार, ललकू बेदिया, जोहरन करमाली, मदन मुंडा, बालेश्वर करमाली, समीर बेदिया आदि उपस्थित थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के बालदेव बेदिया, प्रदीप बेदिया, सुरेश बेदिया, बालाजी, कमलेश, हाशिम, सूरज, सुरेश, विनोद आदि का योगदान रहा. मौके पर स्व बेदिया की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.
BREAKING NEWS
खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करें : मनोज
15बीएचयू-6-अतिथियों के साथ दोनों टीम के खिलाड़ी.पीटीपीएस ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट.भदानीनगर. जेके स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आइएजी फुटबॉल मैदान में चल रहे जगदीश बेदिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को स्पोर्टिंग क्लब घुटूवा व मिलन स्पोर्टिंग क्लब पीटीपीएस के बीच खेला गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष मनोज राम व विशिष्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement