बिजली सुधार को लेकर छह सूत्री मांग पत्र दियाबिजली आपूर्ति की समस्याओं में सुधार करने का आश्वासनफोटो फाइल 15आर-ए-अधीक्षण अभियंता से मिलता रामगढ़ चेंबर का प्रतिनिधि मंडल.रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत से संबंधित सात सूत्री मांग पत्र एसइ को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चेंबर के अध्यक्ष मनजी सिंह ने किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शहर के गोला रोड, मेन रोड व विभिन्न क्षेत्रों में तार एवं पोल की जर्जर स्थिति है. टाउन में एबी स्विच लगाने के लिए चेंबर सदैव मांग करता रहा है, लेकिन अभी तक उक्त कार्य को पूरा नहीं किया गया है. प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत कटौती में सुधार करने, बिल-विपत्र सुधारने, नया कनेक्शन देने व विद्युत भार बढ़ाने के लिए हर माह सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय में कैंप लगाने, भुरकुंडा बाजार में विद्युत मिस्त्री की कमी को पूरा करने, भुरकुंडा पटेल नगर व गायत्री मंदिर एरिया में 10 बिजली का पोल मुहैया कराने की मांग की. एसइ ने प्रतिनिधिमंडल को बिजली आपूर्ति की समस्याओं में सुधार करने का आश्वासन दिया. मौके पर अरुण कुमार राय, संजीव सिंह संजू, नंद किशोर गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद व भोलानंद प्रसाद मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने एसइ को सौंपा ज्ञापन
बिजली सुधार को लेकर छह सूत्री मांग पत्र दियाबिजली आपूर्ति की समस्याओं में सुधार करने का आश्वासनफोटो फाइल 15आर-ए-अधीक्षण अभियंता से मिलता रामगढ़ चेंबर का प्रतिनिधि मंडल.रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत से संबंधित सात सूत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement